बड़ी खबर :( उत्तराखंड )कोरोना काल में भी बाज़ नहीं आ रहें खनन माफिया.. प्रशासन की लापरवाही या क्यों हो रही अनदेखी…
जसपुर ऊधमसिंह नगर : एक तरफ प्रदेश भर कोरोना को लेकर सख्ती बरती जा रही है वही दूसरी ओर कुछ लोग लापरवाही से बाज़ नहीं आ रहें है. जसपुर में बड़ी संख्या में दिन रात खनन हो रहा है. हैरानगी की बात यह कि स्थानीय प्रशासन या तों लापरवाही बरत रहा है या फिर उसने आंखे मुंद रखी हैं जों उसे कुछ दिखाई नहीं दें रहा है.
उधम सिंह नगर के जसपुर के ग्राम राजपुर स्थित फीका नदी के पास चैदह सौ घन मीटर की अनुमति की आड़ में खनन का कारोबार करने वाले एक युवक का लगभग पांच से छह हजार घन मीटर मिट्टी उठा लेने का मामला प्रकाश में आया है। यही तक नही बल्कि आरोप है कि स्वीकृति वाले स्थान के अलावा अन्य जगह से भी खनन कर लिया गया।
ग्रामीण ने इसकी शिकायत जब डीएम से की तो उन्होने जिला खनन अधिकारियों को जांच के निर्देश दे दिए। जहां बुधवार को उपनिदेशक खनन दिनेश कुमार के निर्देश पर खनन मोहर्रिर जय प्रकाश ने पटवारियों के साथ खनन स्थल का मौका मुआयना करआलाअधिकारियों को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की।
खनन माफियावाओं पर लगाम लगाने की कवायद में शिकायत कर्ता को आला अधिकारियों से न्याय की उम्मीद जगी है। आरोप है कि स्थानीय स्तर के अधिकारियों से शिकायत की गई तो उन्होने मामले में कोई संज्ञान नही लिया। जो महज शिकायत कर्ता को टलकाते रहे। प्रकरण जसपुर के ग्राम राजपुर स्थित फीका नदी के पास का है जहां गांव निवासी नसीम अहमद ने उधम सिंह नगर की जिला अधिकारी रंजना राजगुरी को शिकायती पत्र भेजकर कहा कि राजपुर गांव निवासी अनीस अहमद गांव के लोगों से मिट्टी खरीदकर उचे दामों में बेचता है।
जहां उसने बाबू स्थित खेत नंबर 404 से चैदह सौ घन मीटर मिट्टी उठाने की परमिशन डीएम कार्यालय से प्राप्त की थी। लेकिन इसकी आड़ में उसने लगभग पांच से छह हजार घन मीटर अवैध खनन कर लिया। आरोप है कि उक्त ठेकेदार खनन माफिया है तथा फीका नदी व अन्य स्थानों ने बिना स्वीकृति मिट्टी का अवैध खनन डम्परों से करता है। इसकी शिकायत कर्ता ने डीएम को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई।
बाईट- नसीम अहमद ( शिकायत कर्ता)
वही इस मामले में जिला उधम सिंह नगर के उपनिदेशक खनन के निर्देश पर खनन मोहर्रिर जय प्रकाश मोके पर पहुचे तो उन्होने बताया कि विभागीय आला अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को राजपुर के पटवारी धीरेंद्र नेगी एवं अंगदपुर के पटवारी कुलदीप नेगी के साथ स्वीकृति वाले स्थल समेत बिना स्वीकृति वाले स्थल पर मिट्टी उठाई जगह की नाप जोख की तथा खेत स्वामियों के बयान दर्ज कर संयुक्त रिपोर्ट बनाकर आला अधिकारियों को सौंप दी है। मामले में आला अधिकरी ही अग्रिम कार्रवाई करेंगे।
बाईट- जय प्रकाश ( खनन मोहर्रिर, उधमसिंह नगर)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]