बड़ी खबर : खत्म हुई राजनीतिक कलह.. कैप्टन अमरिंदर सिंह बने रहेंगे मुख्यमंत्री, सिद्धू बनेगे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष..

ख़बर शेयर करें

CHANDIGARH PUNJAB : पिछले कई हफ्तों से पंजाब में चल रहे राजनीतिक संकट अब खत्म हो गया. कांग्रेस ने सुलह का फॉर्मूला निकाल लिया. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिंद्धू के बीच मतभेद सुलझाने को लेकर आम सहमति पर पहुंच गई है. नए फॉर्मूले में कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बने रहेंगे और नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक इसी के साथ दो वर्क्रिंग प्रेसिडेंट भी बनाए जाएंगे. इसे लेकर आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जा सकती है. अभी सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. सूत्रों का मानना है कि कैप्टन और सिंद्धू के विवाद में जाखड़ की कुर्सी जाना तय है.

पंजाब कांग्रेस की कलह खत्म करने के लिए आलाकमान ने बुधवार को बैठक की थी. इसमें ये समाधान निकालने जाने की बात कही जा रही है. बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत शामिल थे.

सिद्धू खेमा आलाकमान पर पंजाब सरकार में बदलाव करने का दबाव बना रहा था. वहीं सीएम अमरिंदर सिंह ने हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की और कहा कि वे नेतृत्व के फैसले का पालन करेंगे. इसके आलाकामन ने बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम बनाए रखने और सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद देने का फैसला लिया है. पिछले कई महीनों से आलाकमान पंजाब कांग्रेस में आतंरिक कलह दूर करने की कोशिश कर रही हैं.आपको बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page