बड़ी खबर..पत्रकारों के लिए अलग वैक्सीनेशन कैम्प और कोरोना काल में दिवगंत पत्रकारों के परिवारों कों जल्द मिलेगी मदद…देखे पूरी खबर

ख़बर शेयर करें

देहरादून…पत्रकारो के लिए अलग वेक्सिनेशन कैम्प,,कॅरोना काल मे दिवंगत पत्रकारो के परिजनों को मदद शीघ्र*देहरादून।आखिर चौथे स्तंभ की सुध लेने की सरकार की नीति पर अधिकारियों ने अमल कर ही लिया । स्वास्थ्य सचिव ने मौखिक आदेश सभी जिलाधिकारियों को पत्रकारो को वेक्सिनेशन के संबंध में दिए । जिसके तहत सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने अपने जिले में पत्रकारों के लिए अलग से कैंप लगाकर वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करानी शुरू कर दी है ।

देहरादून में भी जिलाधिकारी द्वारा पत्रकारों के लिए 14 के बाद वैक्सीनेशन की व्यवस्था एक ही स्थान पर कराने की स्वीकृति भी दी है ।**यही नहीं महानिदेशक सूचना ने भी अवगत कराया है कि कोरोना काल में 8 पत्रकारों का देहांत हो गया था जिन पत्रकार साथियों का देहांत कॅरोना से हुआ है.

उनको पत्रकार कल्याण कोष से आर्थिक सहायता के रूप में अधिक धनराशि दिलाने का प्रयास करने का वादा उन्होंने हमसे किया है साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारों के परिजनों के लिए भी कुछ प्रयास करूंगा यदि पत्रकार के परिवार में कोई कमाने वाला नही है तो उनके लिए भी मुख्यमंत्री जी से कुछ मदद कराने का प्रयास करूंगा। महानिदेशक ने यह भी बताया कि अगले एक-दो दिनों में मीटिंग बुला ली जाएगी यदि संभव नहीं भी हुआ तो वर्चुअल मीटिंग का आयोजन कर मामलों का निस्तारण कर दिया जाएगा।

साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छोटे और मझोले समाचार पत्रों साप्ताहिक पाक्षिक आदि को भी इस कॅरोना काल में विज्ञापन के रूप में कहीं ना कहीं इसी माह मदद जरूर कराई जाएगी ताकि वह भी अपने को सूचना परिवार से अलग ना समझे, सूचना विभाग पत्रकारों का विभाग है.

हमेशा पत्रकारों के साथ खड़ा होने का प्रयास करता है उन्होंने अपेक्षा की कि पत्रकार भी उचित सहयोग सूचना निदेशालय को दे, यदि कोई सूचना पत्रकार से संबंधित होती है तो उसे तत्काल निदेशालय को भी अवगत कराएं ताकि जो भी व्यवस्था सूचना निदेशालय स्तर पर हो सकती है अमल में लाई जा सकें।आप सब तय करे अब धरना किया जाना उचित रहेगा

विश्वजीत सिंह नेगी

अध्यक्ष*स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड*प्रदेश महामंत्री*श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड देहरादून।*

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page