इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में छात्र प्रतिनिधिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : मनमोहक परेड के साथ इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में 31 अगस्त 2024 को छात्र प्रतिनिधि मंडल के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

इस समारोह में विद्यालय के हैडबॉय के रूप में कक्षा 12वीं के संकल्प अग्निहोत्री तथा हैडगर्ल के रूप में कक्षा 12वीं की छात्रा आरूषि चन्द्रा को विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ0 गीतिका बल्यूटिया व प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने बैज लगाकर अलंकृत किया।

विद्यालय के वाइस कैप्टन के रूप में कक्षा ग्यारह के भाविन जोशी को चयनित किया गया। बालक वर्ग में स्पोर्टस कैप्टन कक्षा 12वीं के मानस भाकुनी तथा वाइस कैप्टन के रूप में कक्षा 11वीं के पियूष जरोत व बालिका वर्ग में स्पोर्टस कैप्टन कक्षा 12वीं की सिद्धि माहेश्वरी व वाइस कैप्टन के रूप में कक्षा 11वीं की सोनाक्षी आर्या को चयनित किया गया।

कल्चरल क्लब का इंचार्ज कक्षा 12वीं के अक्षत खर्खवाल व बालिका वर्ग में कक्षा 12वीं की इप्शिता नेगी को बनाया गया। इस क्लब के अन्य सदस्यों में कक्षा 10 के स्वास्तिक गोस्वामी, हिमांशु कफल्टिया, आकांक्षा कोहली, तेजल फलोरिया व कक्षा 11 की नेहा कबडोला, कनिका कठायत, दिव्योशी हिंदवान, उन्नति जोशी, हितांशी बिष्ट, हर्षित सिंह, श्रेयाशी प्लानी को चयनित किया गया।

डिसिप्लिन प्रीफेक्ट्स का कार्यभार कक्षा 11वीं के आदित्य थुवाल व यशस्वी भण्डारी को सौंपा गया। विद्यालय के चार सदनों के लिए भी कैप्टन, वाइस कैप्टन तथा प्रीफेक्टस को उत्तरदायित्व सौंपा गया जिनमें ग्रीन हाउस कैप्टन वर्णिका जोशी, वाइस कैप्टन अनन्या पाण्डे तथा प्रीफेक्ट्स पूर्वा नेगी, उपासना आर्या, युविका चौहान को उत्तरदायित्व सौंपा गया।

ब्लू हाउस कैप्टन कविता लोहनी, वाइस कैप्टन पूजा कोरंगा व प्रीफेक्ट्स जूही राज, भाविनी मिश्रा, तनुप्रिया को इसका उत्तरदायित्व सौंपा गया।

रेड हाउस कैप्टन विरेन्द्र प्रताप सिंह, वाइस कैप्टन बानी नेगी व प्रीफेक्ट्स विराज मोण्डल, नील बिष्ट, आकांक्षा पंत को उत्तरदायित्व सौंपा गया।

अंतिम सदन अर्थात येलो हाउस कैप्टन काव्या वर्मा, वाइस कैप्टन रिया सैनी व प्रीफेक्ट्स प्रियांशी सिंह, नमन कठायत, तन्ष्किा गोस्वामी को उत्तरदायित्व सौंपा गया।

हैडगर्ल व हैडबॉय ने अपने उद्बोधन में कार्य के प्रति निष्ठावान होने की शपथ ली व अपने कैबिनेट के अन्य सदस्यों को भी रचनात्मक बनने, आत्मविश्वासी, कर्त्तव्यनिष्ठ, कर्मनिष्ठ बनने व विद्यालय के नियमों के प्रति प्रतिबद्ध होने का आह्वान किया।

इस उपलक्ष में विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ0 गीतिका बल्यूटिया व प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर व उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ममता तनेजा ने सभी चयनित सदस्यों को बधाई दी व कार्य के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मधुमिता दास, सुमित दास, नरेन्द्र भण्डारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका रही।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page