CM धामी के आदेश पर तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज सस्पेन्ड

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : देहरादून – विपिन रावत प्रकरण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर देहरादून के एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है।


25 अक्टूबर को कोतवाली नगर देहरादून पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 557/2022 धारा 307/323/504,506 भादवि की विवेचना में उ0नि0 प्रवीण सैनी चौकी प्रभारी लक्खीबाग द्वारा लापरवाही करने व अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी ना करने के गम्भीर आरोप लगे थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसएसपी देहरादून को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी को निलंबित किया गया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा देहरादून के महंत इन्द्रेश अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए NSUI के नेता की मौत पिटाई के बाद हो जाने से कांग्रेस ने आज इस मामले में जमकर हंगामा किया इस अवसर पर करन माहरा ने साफ कहा की लगातार युवाओं के साथ बर्बरता हो रही है और पुलिस हत्यारी बनी हुई है।

कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन के उपरांत पुलिस प्रशासन ने चौकी इंचार्ज लखीबाग को किया सस्पेंड, कांग्रेस ने मांग की दोषियों पर 302 के तहत कार्रवाई की जाए।

उपनिरीक्षक ना०पु० प्रवीण सैनी, जिनके विरुद्ध निम्LON IWOH सम्बन्धम अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित है, को एतद्द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है–

दिनांक: 25-10-2022 को कोतवाली नगर देहरादून पर पंजीकृत मुकदमा अ०सं० 557/22 धारा 307, 323, 504,506 भादवि की विवेचना में लापरवाही बरतने व अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी में देरी करने व समझौता आदि कराने के आरोप गम्भीर प्रकृति के होने के कारण

2- निलम्बन अवधि में उक्त उपनिरीक्षक को वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-2 भाग-2 से 4. के मूल नियम 53 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्ध वेतन पर देय अवकाश वेतन के बराबर देय होगी तथा इस धनराशि पर मँहगाई भत्ता यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय है, भी अनुमन्य होगा। निलम्बन के दिनांक को प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर मत्ते भी निलम्बन अवधि में इस शर्त पर देय होंगें, जब इसका समाधान हो जाय कि उनके द्वारा इस मद में व्यय वास्तव में किया जा रहा है, जिसके लिये उक्त प्रतिकर मत्ते अनुमन्य है। 3-

उपर्युक्त प्रस्तर 2 में उल्लिखित मदों का भुगतान इन्हें तभी किया जायेगा जब उक्त इस आशय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करेंगे कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार वृत्ति व्यवसाय आदि में नहीं लगे हैं।

निलम्बन अवधि में उपनिरीक्षक पुलिस लाईन, देहरादून मे रहेगें।

जानिए क्या है पूरा घटनाक्रम

चमोली निवासी युवक विपिन रावत के साथ मारपीट के बाद मौत (Chamoli youth died) के मामले में आज परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में हंगामा किया. देहरादून में विपिन रावत के साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद आज अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की धारा जोड़ी गई है। मामले में लापरवाही के चलते लक्खीबाग चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी सस्पेंड कर दिया है।

25 नवंबर को प्रिंस चौक के पास हुए झगड़े में युवक की मौत के बाद शनिवार को इंद्रेश अस्पताल में हंगामा हुआ। विधायक बद्रीनाथ ने भी अस्पताल में धरने पर बैठे। बंजारावाला निवासी युवक विपिन रावत इनामुल्ला बिडिंग पर अपने दोस्तों के साथ खाना खाने गए थे। यहां दूसरे युवकों के साथ झगड़ा हो गया। इस दौरान एक युवक ने विपिन के सिर पर बेस बॉल का बैट मार दिया। कुछ दिन सीएमआई में चला इलाज। तीन दिन पहले बिपिन को इंद्रेश अस्पताल में लाया गया था ।

इलाज के दौरान शनिवार को विपिन की मौत हो गई। विधायक और स्थानीय लोग विपिन के लिए इंसाफ की मांग की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि युवक रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखता है।

इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर परिजनों ने गंभीर सवाल उठाए. परिजनों ने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की. उल्टा पुलिस, परिवार पर समझौते का दबाव बनाती रही. हालांकि बढ़ते दबाव के मद्देनजर अब लखीबाग चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है. यह पाया गया कि कहीं ना कहीं इस पूरे मामले की विवेचना में लापरवाही की गई है.

कांग्रेस नेता भी धरने पर बैठे 
आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी करने के साथ ही समझौते को लेकर दबाव बनाने का गंभीर आरोप भी लगा. अब पुलिस ने इस मामले में धारा 302 भी जोड़ दी है और अब इसके तहत कार्रवाई की जाएगी. इस मामले को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेता भी अस्पताल जा पहुंचे और अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस पूरे प्रकरण पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. वहीं बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र भंडारी ने भी इस पूरे प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page