सुरों की उड़ान, प्रतिभा का सम्मान! इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में “Instrumental Freaks 2025”

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – काठगोदाम : इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल, काठगोदाम ने आज एक बार फिर अपने प्रांगण को संगीत की मधुर स्वर लहरियों से गुंजायमान कर दिया। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित वाद्य यंत्र प्रस्तुति प्रतियोगिता “Instrumental Freaks 2025” का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं सफलता के साथ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर, कोऑर्डिनेटर श्रीमती प्रियंका शर्मा सहित समस्त शिक्षकगण एवं संगीत विभाग उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में संगीत के प्रति अभिरुचि को प्रोत्साहित करना एवं उनके वाद्य यंत्र कौशल को एक मंच प्रदान करना था। विद्यार्थियों ने गिटार, तबला, बाँसुरी, सेक्सोफोन, हारमोनियम, ढोलक, ड्रम, क्लैप बॉक्स आदि वाद्य यंत्रों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। उनकी मेहनत, रचनात्मकता एवं सुरों के प्रति समर्पण ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में प्रेम गोस्वामी एवं मनोज पाण्डेय उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें मूल्यवान सुझाव भी दिए।

🔹 विजेताओं की सूची:

जूनियर वर्ग:

प्रथम स्थान: अक्षित कोहली, हद्यांश तिवारी, आराध्या पाण्डे, भाव्या भट्ट, प्रियांश भट्ट, आशी मिश्रा

द्वितीय स्थान: राफै अहमद, केशव वशिष्ठ, हंशिका अधिकारी, विहान तिवारी, ओम पंत, मानविक अधिकारी

तृतीय स्थान: भार्गव परिहार, अविरल भारद्वाज, मायिल साह, गुरूनूर कौर, आराध्या

सीनियर वर्ग

प्रथम स्थान: लक्ष्य बुड़लाकोटी, वंश पाठक, शिया रावत, स्वास्तिक गोस्वामी, निखिल कोहली, दक्ष कार्की, शिवांश बिष्ट, आदित्य जोशी

द्वितीय स्थान: रुद्र शर्मा, हिद्यंाशी वर्मा, लक्षिता तिवारी, भव्य पाण्डे, अरिन्जय मर्तोलिया, निमिश चौबे, शिवांश बल्यूटिया, लव्यांश कुमार

तृतीय स्थान: शिवांश आर्या, तनिष्क भट्ट, मनोकृति पाण्डे, प्रत्युष बिष्ट, दक्ष भट्ट, सावन कुमार

विजेताओं को निर्णायक मंडल, विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया एवं प्रधानाचार्य अनुराग माथुर द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की चेयरपर्सन एवं प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। यह आयोजन विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति एवं रचनात्मकता का मंच प्रदान करने में अत्यंत सफल रहा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *