हल्द्वानी बनभूलपुरा रेलवे मामले में सुप्रीम सुनवाई,जानिए अपडेट..

हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले की सुनवाई आज (10 दिसंबर) सुप्रीम कोर्ट में होनी है। मामला कोर्ट रूम नंबर 1, केस नंबर 23 में सूचीबद्ध है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार केस नंबर 15 पर सुनवाई जारी है। अनुमान है कि इस संवेदनशील मामले की सुनवाई दोपहर 3 से 4 बजे के बीच शुरू हो सकती है।
स्थानीय लोग सम्भावित फैसले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और अपने पक्ष में सकारात्मक निर्णय की उम्मीद जता रहे हैं।

सुनवाई से पहले हल्द्वानी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। बनभूलपुरा को संवेदनशील क्षेत्र मानते हुए वहाँ चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की कड़ी जांच की जा रही है।

नैनीताल पुलिस ने पूरे क्षेत्र को 4 जोन में विभाजित कर सघन चेकिंग शुरू कर दी है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
हर एंट्री पॉइंट पर सख्त निगरानी
ड्रोन से पूरे क्षेत्र की रियल-टाइम मॉनिटरिंग
SSP का साफ कहना है कि शांति और कानून व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी गड़बड़ी को सख्ती से रोका जाएगा।
SSP NAINITAL डॉ. मंजुनाथ टी0सी0 स्वयं मैदान में, पुलिस बल को फ्रंट से लीड करते हुए
सरकारी कार्यवाही के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सख्त कदम उठाने के दिए निर्देश,
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में 17 से अधिक लोग गिरफ्तार, 136 लोगों के विरुद्ध मुचलका पाबंद की कार्यवाही,
आज रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट के सम्भावित अहम फैसले से पूर्व SSP NAINITAL डॉ. मंजुनाथ टीसी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस पूर्ण अलर्ट मोड पर है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
SSP डॉ0 मंजुनाथ टीसी स्वयं मैदान में उतरकर पुलिस बल को फ्रंट से लीड कर रहे है।तथा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयत्न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। निर्णय के उपरांत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा संभावित उपद्रवियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 17 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया, तथा 136 लोगों के विरुद्ध भारी धनराशि पर मुचलका पाबंद की कार्यवाही की गई।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था—
●जनपद की सीमाओं पर सघन चेकिंग,
●संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती,
●संदिग्धों पर विशेष निगरानी
●सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर,
● अवांछनीय तत्वों की लगातार चेकिंग की जा रही है।
●बिना 🆔 तथा अनावश्यक घूमने वालों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
● AREA DOMINATION की कार्यवाही की जा रही है।
एसपी नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्रा, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी जीआरपी सुश्री अरुणा भारती, एसपी रेलवे पी के श्रीवास्तव एसपी/ क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी, निरीक्षक बनभूलपुरा दिनेश सिंह फर्त्याल, निरीक्षक एलआइयू ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा,सहित अन्य राजपत्रित/ अराजपत्रित अधिकारियो ने भी मोर्चा सम्भाला है।उन्होंने आमजन से सर्वोच्च न्यायालय के आगामी फैसले का सम्मान करने की अपील करते हुए स्पष्ट संदेश दिया –
सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी। सोशल मीडिया पर भी नैनीताल पुलिस की पैनी नजर है, अफवाह/ भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित करने वालों तथा अनर्गल बयानबाजी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हाईकोर्ट का बड़ा फैसला_आउटसोर्स कर्मचारियों की 2,000 नौकरियां बचीं..
ठेकेदारी खत्म – पॉलीहाउस का पैसा अब सीधे किसानों के खाते में..
मुख्यमंत्री धामी कल नैनीताल दौरे पर_ये रहेगा शेड्यूल..
हल्द्वानी में ऑटो- ई-रिक्शा चालकों पर सख़्ती_परिवहन विभाग ने कसे नियम
टॉर्चर केस – पूर्व SSP आईपीएस लोकेश्वर दोषी करार, कार्यवाही के निर्देश..