पूर्व सीएम मेजर खंडूरी की सफल ब्रेन सर्जरी,मुख्यमंत्री धामी ने जाना हाल..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और रिटायर्ड मेजर जनरल भुवन चंद खंडूरी की ब्रेन सर्जरी सफल रही है। 90 वर्षीय खंडूरी की सर्जरी मंगलवार को देहरादून के सीएमआई अस्पताल में की गई, जिसमें सीनियर न्यूरोसर्जन डॉक्टर महेश कुड़ियाल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

खंडूरी की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह हृदय संबंधी समस्याओं से भी जूझ रहे हैं, और 2022 में भी एम्स ऋषिकेश में भर्ती हो चुके थे। इस बार उनकी ब्रेन में समस्या उत्पन्न हुई थी, जिस कारण उनकी सर्जरी की आवश्यकता पड़ी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने डॉक्टरों से बात की और उनके स्वास्थ्य पर अपडेट लिया, साथ ही डॉक्टरों को उनकी स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री के परिजनों से भी मुलाकात की और उनकी स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी अब आईसीयू से बाहर आ चुके हैं और उनकी स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page