कलसिया वैली ब्रिज पर यातायात सुचारु करने के सख़्त निर्देश,cctv से होगी निगरानी

ख़बर शेयर करें


काठगोदाम कलसिया वैली ब्रिज की मरम्मत के बीच यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आयुक्त ने जारी किए सख्त निर्देश

हल्द्वानी – काठगोदाम कलसिया वैली ब्रिज की सुरक्षा और मरम्मत कार्य के चलते यातायात बाधित होने की स्थिति को देखते हुए आयुक्त एवं सचिव माननीय मुख्यमंत्री दीपक रावत ने गुरुवार को ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) के अधिकारियों को 24 घंटे काम करके रविवार, 23 मार्च तक यातायात सुचारू करने के सख्त निर्देश दिए।

अधीक्षण अभियंता एनएच अनिल कुमार ने बताया कि ब्रिज से कई नट और क्रैश बैरियर गायब होने के कारण यह यातायात के लिए असुरक्षित हो गया था। हालांकि, रविवार तक मरम्मत कार्य पूरा करके ब्रिज को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

आयुक्त रावत ने एनएच अधिकारियों को सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने और ब्रिज पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए ब्रिज की नियमित जांच की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुल को रविवार तक हर हाल में यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

आयुक्त ने यह भी बताया कि काठगोदाम से नैनीताल तक सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत ब्रिज का नवनिर्माण प्रस्तावित है, लेकिन तब तक अस्थायी रूप से वैली ब्रिज के माध्यम से यातायात जारी रहेगा।

इस बीच, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मरम्मत कार्य के कारण कलसिया पुल पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन निर्धारित मार्ग से जाएंगे, जबकि पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी-काठगोदाम आने वाले वाहन रूसी बाईपास कालाढूंगी के रास्ते आएंगे।

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, सीओ सिटी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, अधिशासी अभियंता एनएच और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page