आवारा पशुओं का आतंक, नींद में सोया प्रशासन,हादसे को दावत दें रहे आवारा पशु, हो सकता है जान-माल का नुकसान..

ख़बर शेयर करें

काशीपुर उधम सिंह नगर 22.09.2020 GKM NEWS काशीपुर में इन दिनों लोगों का सड़क पर निकलना दुश्वार हो रहा है. सड़कों पर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं. जिसका मुख्य कारण शहर में सड़कों पर घूमने वाले आवारा गोवंश पशु और कुत्ते हैं. जहां सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्ते और पशु लोगों के सिरदर्द बन चुके हैं.

सड़कों पर घूमने वाले आवारा गोवंश पशु लड़ाई करते हुए आए दिन देखे जाते हैं. जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों को डर बना रहता है और कई बार आवारा गोवंश पशुओं की लड़ाई में लोग भी चोटिल हो चुके हैं. वही गोवंश पशु लोगों के खेतों में जाकर खेती को भी खराब करते हैं जिसके बारे में कई बार पीड़ितों ने प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है. वहीं सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तो के कारण कई बार मासूम घायल भी हो चुके हैं.

उधर इस मामले में काशीपुर एसडीएम गौरव कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आवारा गोवंश पशु और आवारा कुत्तों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहा है. जल्द ही दोनों योजनाओं को जल्द पूरा किया जाएगा और उन लोगों को इससे राहत प्रदान की जाएगी..

बाइट : स्थानीय

बाइट : गौरव कुमार …………. एसडीएम काशीपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page