स्मैक तस्कर को दबोचने वाले सिपाही कुंदन को एसएसपी ने दिया “पुलिस मैन ऑफ द मंथ ” का ख़िताब

ख़बर शेयर करें

एसएसपी नैनीताल ने ली जनपद के सभी थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ,आज पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में जनपद के सभी थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी ली गई।
गोष्ठी के दौरान निम्न आदेश निर्देश दिए गए: –

➡️आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने अपने थानों में सभी व्यक्तियों के शत प्रतिशत शस्त्र जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे।

➡️ माननीय न्यायालय द्वारा प्राप्त समस्त नोटिस, बीडब्ल्यूए तथा एनबीडब्ल्यू की तामिली सुनिश्चित की जाए।

➡️ सिटीजन पोर्टल/ मुख्य मंत्री पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करें।
➡️ आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्र के बैरियर/सरहदीय जनपदों से लगे बॉर्डर पर लगातार चेकिंग की जाय।
➡️ संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चेक करते हुए उनमें किसी भी प्रकार की अनियमितता दर्शित होने पर इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित करेंगे।

➡️ असामाजिक तथा अराजक तत्वों द्वारा शांति भंग करने पर उनके विरुद्ध चलानी कार्यवाही की जाय।

➡️ विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाली अवैध नशे की तस्करी पर निरोधात्मक कार्यवाही की जाय।

➡️ विधान सभा चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप में सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षकों /थाना प्रभारियों को कोतवाली/थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर अधिक से अधिक मात्रा में नकदी अथवा प्रलोभन देने वाली सामग्री परिवहन करने वाले संदिग्धों के विरूद्व तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

➡️ सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल को चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म में ज्यादा से ज्यादा सक्रियता बरतने की अवश्यकता है। किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट व टिप्पणी पर स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर तत्काल वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाए।

➡️ वर्तमान में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत जनमानस को कोविड नियमो का पालन कराए जाने हेतु जागरूक किया जाए तथा नियमो का उल्लघंन करने पर आवश्यक कार्यवाही की जाये।

➡️ स्थानीय अभिसूचना तंत्र को सक्रिय कर अभिसूचना संकलन करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाय तथा नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाय।

➡️ सभी प्रभारी शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयानुसार निराकरण करे जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बरकरार रहे।

➡️ गोष्ठी के दौरान कांस्टेबल ना०पु०कुंदन कठायत द्वारा दिनांक 23.12.2021 को एक स्मैक तस्कर को 106.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कराते हुए उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य करने के लिए Police Man of the Month से सम्मानित किया गया।

गोष्ठी के दौरान जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, हरबंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, समस्त क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी तथा इकाइयों के प्रमुख मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *