वर्ल्ड जु-जित्सु चैंपियनशिप,अंडर -21 के लिए हल्द्वानी की श्रीपर्णा जोशी बनीं भारतीय टीम का हिस्सा..

ख़बर शेयर करें

10 सदस्योय भारतीय टीम
का हिस्सा बनकर बढ़ाया प्रदेश का सम्मान ।

हल्द्वानी। दिनांक 11-15 नवंबर तक थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में होने जा रही “विश्व जु–जित्सु चैंपियनशिप-2025, अंडर-21” में पॉलीशीट काठगोदाम निवासी उमेश चंद्र जोशी एवं गीतिका जोशी की होनहार बेटी श्रीपर्णा जोशी अपने हुनर और खेल तकनीक का जलवा बिखेरेंगी।


हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में वरिष्ठ कोच विनय कुमार जोशी के निर्देशन में श्रीपर्णा पिछले 4 वर्षों से जु–जित्सु खेल का गहन प्रशिक्षण ले रही है।

जु–जित्सु ऐशोसियेशन ऑफ़ इंडिया के निदेशक प्रशासन सतीश जोशी ने बताया कि बैंकॉक में आयोजित होने जा रही “विश्व जु–जित्सु चैंपियनशिप-2025, अंडर-21” में भारत के विभिन्न राज्यों से दस चयनित खिलाड़ियों की टीम भाग लेगी, प्रतिभागी खिलाड़ियों का प्रतियोगिता में चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर हुआ है, विश्व चैंपियनशिप में तमाम देशों के खिलाड़ी विभिन्न भार वर्गों और स्पर्धाओं में भाग ले रहे है।

उन्होंने बताया कि विश्व के इस विशाल खेल आयोजन के लिए श्रीपर्णा जोशी ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर भारतीय जु–जित्सु टीम में जगह बनाई है। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में अंग्रेजी विषय से स्नातकोत्तर कर रही प्रथम सेमेस्टर की छात्रा श्रीपर्णा जोशी -52 किलोग्राम भार वर्ग में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेगी। जु–जित्सु इंटरनेशनल फेडरेशन के तत्वावधान में थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में 11-15 नवंबर यह प्रतिष्ठित आयोजन होना है।

श्रीपर्णा की इस उपलब्धि पर पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं संसद नैनीताल लोकसभा अजय भट्ट, विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, प्रभारी उप निदेशक खेल रशिका सिद्धिकी, कृष्ण हॉस्पिटल के स्वामी डॉ. जे.एस. खुराना, एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एन. एस. बनकोटी, डॉ भुवन जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद, वरिष्ठ खिलाड़ी लक्ष्मण खाती, पार्षद नेहा अधिकारी तथा विक्रम सिंह अधिकारी सहित तमाम लोगों और दर्जनों खिलाड़ियों ने बधाई दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *