दून में फिर रफ्तार ने छीन ली जिंदगी, इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मौत_ दो साथी घायल

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर रफ्तार ने ज़िंदगी छीन ली। प्रप्त हो रही खबर के मुताबिक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, हादसे में इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मौत हो गई। जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। ये सभी तीनों युवक जीबीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज सहसपुर के स्टूडेंट हैं। घटना रविवार यानि कल की है।
देहरादून पुलिस के मुताबिक, कोतवाली सहसपुर को कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि रामपुर बड़ी मस्जिद के पास एक कार जिसका नंबर UK 07 HE 9736 है पेड़ से टकरा गई है, जिसमें तीन युवक घायल हो गए। इस पर कोतवाली सहसपुर पुलिस तत्काल घटना पर पहुंची।
पुलिस टीम ने तीनों गंभीर घायल को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी सहसपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक स्टूडेंट को मृत घोषित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, तीनों दोस्त खाना खाने के बाद घूमने निकले थे।
सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरी खबर…
कॉलेज रजिस्ट्रार बोले- सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स
जीबीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के रजिस्ट्रार विशांत कुमार के मुताबिक, तीनों स्टूडेंट्स बिहार के रहने वाले हैं और वे इंजीनियरिंग के सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स हैं। तीनों स्टूडेंट्स किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। रविवार की सुबह एक बजे के करीब ये लोग कार से रात में घुसने लगे।
इसी दौरान उनकी कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक स्टूडेंट की मौत हो गई। हमें स्टूडेंट के दोस्तों से ढाई बजे इसकी जानकारी मिली। इसके बाद हमने स्टूडेंट्स के पेरेंट्स को कॉल किया।
घायल स्टूडेंट यूपी और बिहार के
SHO सहसपुर शंकर बिष्ट के मुताबिक, उन्हें रात 11 से 12 के बीच हादसे की सूचना मिली। इसके बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो तीन स्टूडेंट की कार क्षतिग्रस्त मिली, जिन्हें तुरंत सीएचसी सहसपुर ले जाया गया, जहां सत्यम कुमार को मृत घोषित कर दिया गया, जो मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला था। मृतक सत्यम का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।
जबकि गंभीर घायल विनीत (21) निवासी मुजफ्फरपुर बिहार और सौरभ सिंह निवासी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) को सीएचसी सहसपुर से हायर सेंटर रेफर किया गया। दो दोस्तों की हालत गंभीर थी तो उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत अब थोड़ा ठीक है। परिवार को सूचना दे दी गई है। उन्हें राहगीरों ने हादसे की जानकारी दी थी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




बिहार में फाइनल राउंड : दिग्गजों की साख दांव पर है..
दून में फिर रफ्तार ने छीन ली जिंदगी, इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मौत_ दो साथी घायल
हल्द्वानी में सड़क किनारे मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी..
वर्ल्ड जु-जित्सु चैंपियनशिप,अंडर -21 के लिए हल्द्वानी की श्रीपर्णा जोशी बनीं भारतीय टीम का हिस्सा..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की रजत जयंती पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं