हल्द्वानी में SIR के लिए चलेगा विशेष अभियान,मतदाताओं तक पहुंचेंगे BLO

हल्द्वानी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को प्रभावी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक राय ने की, जिसमें वर्ष 2003 और 2025 की मतदाता सूची के मिलान और मैपिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में 50 प्रतिशत से कम प्रगति वाले मतदेय स्थलों के सुपरवाइजर और बूथ स्तरीय अधिकारियों को 75 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से कहा कि वे प्रत्येक मतदाता से समन्वय, संवाद और उनकी जानकारी प्राप्त करने के लिए 20 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक अधिक से अधिक प्रयास करें।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी मतदाता की आयु 38 वर्ष या इससे अधिक है और वह 2003 की मतदाता सूची में पंजीकृत है, तो उसे पुनः मैपिंग के लिए आयोग की वेबसाइट से सर्च कर जोड़ने की प्रक्रिया अपनानी होगी। साथ ही, मृत, स्थानांतरित और अनुपस्थित मतदाताओं के बारे में आवश्यक कदम उठाए जाने का निर्देश दिया।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हंसा दत पांडे और अन्य बीएलओ भी उपस्थित थे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




दिल्ली में मंदिर दरगाह पर बुलडोज़र कार्रवाई के विरोध में हल्द्वानी में प्रदर्शन
मुख्यमंत्री धामी आज हल्द्वानी में, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत..
हल्द्वानी में SIR के लिए चलेगा विशेष अभियान,मतदाताओं तक पहुंचेंगे BLO
Watch – पिंजरे में कैद खूंखार गुलदार की खतरनाक दहाड़, तीन महिलाओं की मौत के बाद पकड़ा गया..
ड्रग्स नेटवर्क पर प्रहार : हल्द्वानी में 63 लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार