हल्द्वानी में SIR के लिए चलेगा विशेष अभियान,मतदाताओं तक पहुंचेंगे BLO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को प्रभावी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक राय ने की, जिसमें वर्ष 2003 और 2025 की मतदाता सूची के मिलान और मैपिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई।


बैठक में 50 प्रतिशत से कम प्रगति वाले मतदेय स्थलों के सुपरवाइजर और बूथ स्तरीय अधिकारियों को 75 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से कहा कि वे प्रत्येक मतदाता से समन्वय, संवाद और उनकी जानकारी प्राप्त करने के लिए 20 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक अधिक से अधिक प्रयास करें।


उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी मतदाता की आयु 38 वर्ष या इससे अधिक है और वह 2003 की मतदाता सूची में पंजीकृत है, तो उसे पुनः मैपिंग के लिए आयोग की वेबसाइट से सर्च कर जोड़ने की प्रक्रिया अपनानी होगी। साथ ही, मृत, स्थानांतरित और अनुपस्थित मतदाताओं के बारे में आवश्यक कदम उठाए जाने का निर्देश दिया।


बैठक में नगर मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हंसा दत पांडे और अन्य बीएलओ भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *