विधानसभाध्यक्ष ऋतु खंडूरी पहुंची नैनीताल, मां नैना देवी के किए दर्शन,कही ये बात..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की विधानसभाध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने नैनीताल पहुंचकर माँ पाषाण देवी और माँ नयना देवी मंदिर के दर्शन किये। उन्होंने कहा कि मानसखंड योजना से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।


उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष रितु खण्डूरी आज नैनीताल पहुँची और उन्होंने माँ पाषाण देवी और माँ नयना देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर में मौजूद पर्यटको ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए चारधाम यात्रा को लेकर सरकार में चाक चौबंद व्यवस्था की बात कही। कहा कि यात्रा की लगातार समीक्षा की जा रही है और इसमें आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और यात्रा आनंदमय रहेगी। उन्होंने ये भी कहा कि माँ नयना देवी मंदिर को ‘मानसखंड मंदिर माला मिशन’ में जोड़ा गया है, जिसके तहत सौंदर्य कार्य प्रगति पर है और इससे सुविधाएं बढ़ने के साथ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page