Watch : पहाड़ों पर बर्फ – मैदानों में बारिश, ठंड ने फिर मारी पलटी_कल स्कूल बंद..

देहरादून/नैनीताल | उत्तराखंड मौसम अपडेट
उत्तराखंड में बसंत पंचमी के मौके पर मौसम ने अचानक करवट ले ली है। प्रदेश के 10 जिलों में बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे पहाड़ों की चोटियां सफेद चादर से ढक गई हैं। बर्फबारी और बारिश के चलते ठंड एक बार फिर लौट आई है, वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में हुई बर्फबारी
बसंत पंचमी पर जिन जिलों में बर्फबारी दर्ज की गई है, उनमें अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और देहरादून के ऊंचाई वाले इलाके शामिल हैं।
रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण में बर्फबारी के बीच शादी समारोह का दृश्य सामने आया, जहां दुल्हा-दुल्हन ने बर्फ गिरने के दौरान सात फेरे लिए यह नज़ारा सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
उत्तरकाशी में यातायात प्रभावित
उत्तरकाशी के चोरंगी खाल में भारी बर्फबारी के कारण बड़ी संख्या में वाहन फंस गए, जिससे जाम की स्थिति बन गई। वाहनों को निकालने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीम मौके पर जुटी हुई है।
मैदानी जिलों में बारिश
वहीं चम्पावत, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर के कई इलाकों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है। हल्द्वानी में भी दिनभर बादल छाए रहे और शीतलहर के साथ बूंदाबांदी व रिमझिम फुहारों ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया।
अगले 3 घंटे का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसमें चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और देहरादून के ऊंचाई वाले क्षेत्र शामिल हैं।
करीब तीन महीने बाद राज्य के चार जिलों में बर्फबारी हो रही है।
यमुनोत्री-गंगोत्री धाम और चकराता में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है।
नैनीताल में मौसम की पहली बर्फबारी
नैनीताल में मौसम की पहली बर्फबारी ने पूरे नगर को सफेद चादर से ढक दिया है।
नयना पीक, स्नोव्यू, टिफिन टॉप, किलबरी, सात नंबर, बिड़ला चुंगी समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली, जबकि मॉल रोड पर बारिश और हल्के ओले पड़े।
बर्फबारी से स्थानीय लोगों और पर्यटकों के चेहरे खिल उठे, हालांकि तापमान में भारी गिरावट महसूस की जा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि इस शीतकाल में नैनीताल में विंटर रेन नहीं हुई, बल्कि सीधे बर्फबारी देखने को मिली है।
इन जिलों में छुट्टी
खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 10 जिलों __ नैनीताल( क्लास 1 से क्लास 8 तक) — ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर, उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, चंपावत, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा में कल यानी शनिवार को 1 से 12 वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी घोषित की है।
जनपद उधम सिंह नगर में भी स्कूल बंद रहेंगे
मौसम विभाग द्वारा बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए उधम सिंह नगर जिले में डीएम नितिन सिंह भदोरिया ने कल 24 जनवरी को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है।
टिहरी में 24 जनवरी को स्कूल बंद
मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जनपद टिहरी गढ़वाल में शनिवार, 24 जनवरी को समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12) सभी आंगनवाड़ी केंद्र में अवकाश घोषित किया गया है।
जिला प्रशासन ने यह निर्णय खराब मौसम, शीतलहर और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।
हालांकि आदेश के अनुसार शिक्षक और विभागीय कर्मचारी आवश्यकतानुसार उपस्थित रहेंगे।
राजधानी देहरादून में अवकाश घोषित
देहरादून में खराब मौसम की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।
जिलाधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष सविन बंसल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 24 जनवरी 2026 को जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगा।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने दें , मौसम की गंभीरता को देखते हुए सतर्क रहें।
साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मौसम पर लगातार नजर रखें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।
आगे और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड और बढ़ेगी, साथ ही बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




Haldwani – नैनीताल समेत 10 जिलों में कल बंद रहेंगे स्कूल, बारिश बर्फबारी का अलर्ट..
Watch : पहाड़ों पर बर्फ – मैदानों में बारिश, ठंड ने फिर मारी पलटी_कल स्कूल बंद..
BREAKING – नैनीताल की वादियों में पहली बर्फबारी_सफेद चादर से ढकी सरोवर नगरी_Video
उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज, किसकी खुलेगी लॉटरी?दायित्वधारियों की पांचवीं सूची जल्द..