हल्द्वानी : बार के बेसमेंट में पकड़ा गया तस्कर,अवैध शराब की पेटियां और दस्तावेज बरामद

ख़बर शेयर करें

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा की कड़ी चेतावनी का असर, SOG और हल्द्वानी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Haldwani – एसएसपी प्रहलाद मीणा के आदेशों के बाद जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तेज हो गई है। एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के मार्गदर्शन में, एसओजी टीम और हल्द्वानी पुलिस ने मिलकर अवैध शराब के कारोबार को लेकर बड़ी सफलता हासिल की।

गुरुवार रात को पुलिस टीम और एसओजी द्वारा चौकी भोटिया पड़ाव क्षेत्र में एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को 27 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। शराब की कुल मात्रा में 276 बोतलें और 68 अध्धे बोतलें शामिल थीं। आरोपी की पहचान पंकज जोशी (34 वर्ष), निवासी कृष्णापुर, तल्लीताल के रूप में हुई है।

हल्द्वानी कोतवाल राजेश यादव व एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये चौकी भोटिया पड़ाव क्षेत्र में बरसाती नहर वर्कशॉप लाईन के पास नैनीताल बार के बेसमेन्ट से चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 27 पेटियों भिन्न-भिन्न मार्का की कुल 276 बोतलें व 68 अध्धे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।


उक्त सम्बन्ध मे थाना हल्द्वानी में मु0 एफ0आई0आर0 नं0- 04/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।
इस मामले में कुछ ऐसे दस्तावेज भी मिले हैं, जिससे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में FL 2 के कुछ लोगों की संलिप्तता हो सकती है, जिसमें जांच की जाएगी।

इस मामले में हल्द्वानी थाने में मामला दर्ज किया गया है, और जांच में कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि इस अवैध शराब के कारोबार में FL 2 से जुड़ी कुछ संलिप्तता हो सकती है।

गिरफ्तारी: पंकज जोशी पुत्र हरीश चंद्र जोशी, निवासी कृष्णापुर, वार्ड नं0-13, तल्लीताल, नैनीताल
बरामदगी: 27 पेटियां, 276 बोतलें, 68 अध्धे अवैध अंग्रेजी शराब

पुलिस टीम में शामिल सदस्य:

उ.नि. संजीत राठौड़ (एसओजी प्रभारी)
उ.नि. देवेंद्र सिंह राण (चौकी भोटिया पड़ाव)
कानि. प्रकाश बड़ाल (चौकी भोटिया पड़ाव)
कानि. अरविंद नयाल (चौकी भोटिया पड़ाव)
हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव (एसओजी टीम)
कानि. संतोष बिष्ट (एसओजी टीम)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page