उत्तराखंड : जानलेवा बारिश_ टैक्सी पर बोल्डर गिरने से 2 की मौत, छह घायल


मॉनसून सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करना जानलेवा साबित हो रहा है। पहाड़ से मैदान तक बारिश अपने चरम पर है। जिसके चलते पर्वतीय इलाकों में जगह जगह भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।मौजूदा परिस्थितियों में पहाड़ी इलाकों में सफर करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। इस दौरान बड़े दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर पहाड़ी से टैक्सी के ऊपर बोल्डर गिरने से दो लोगों की मौत के साथ छह लोग घायल होने की सूचना है।
जानकरी के अनुसार, कोटद्वार दुगड़डा मार्ग पर सिद्धबली मंदिर से करीब 2 किलोमीटर आगे एक टैक्सी वाहन के ऊपर बोल्डर गिर गया। जिससे टैक्सी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। इस हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौत होने के साथ ही चार लोग घायल हुए है। सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल ने बताया कि सभी को उपचार के लिए बेस हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां उपचार के बाद उनका नाम पता सहित अन्य जानकारी लेकर परिवार वालो को दे दी जाएगी।
उन्होंने अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट बताते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पहाड़ी मार्गों पर न जाने की अपील की है, वही इस मार्ग पर पुलिस फोर्स तैनात करने के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारियों को लेकर मार्ग पर एसडीआरएफ यूनिट भी तैनात कर दी गई है। और बुद्धा पार्क के साथ ही सिद्धबली बैरियर पर सभी वाहनों को रोकते हुए फिलहाल केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन जैसे राशन, दूध, पेट्रोल, एंबुलेंस, क्रेन जैसे वाहनों को ही दुगड्डा मार्ग पर जाने की अनुमति दी जा रही है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com