आईजी कुमाऊं की संवेदनशील पहल : ठंड में बच्चों को मिली गर्माहट और दुलार..

ख़बर शेयर करें

थालसेवा और वीरांगनासोसाइटी की मुहिम से 125 बच्चों की सर्दी हुई आसान, चेहरे खिले मुस्कान से..

हल्द्वानी – जब ठंड अपने पूरे तेवर में होती है, ऐसे समय में किसी जरूरतमंद के लिए थोड़ी-सी गर्माहट भी बड़ी राहत बन जाती है। हल्द्वानी स्थित आईजी कुमाऊं कैंप कार्यालय में कुछ ऐसा ही मानवीय और भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जिसने हर मौजूद शख्स के दिल को छू लिया।

आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल के स्नेहिल नेतृत्व में टीम थाल सेवा और वीरांगना सोसाइटी के सहयोग से झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले और शुरुआती पढ़ाई कर रहे करीब 125 गरीब व जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर, जूते और मौजे भेंट किए गए।

कार्यक्रम के दौरान आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बच्चों को अपने हाथों से गर्म कपड़े पहनाए, उनसे प्यार से बातें कीं, जलपान कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए दुआएं व शुभकामनाएं दीं। बच्चों की आंखों में चमक और चेहरों पर मुस्कान इस बात का प्रमाण थी कि यह सिर्फ कपड़ों का वितरण नहीं, बल्कि अपनापन और भरोसे का एहसास था।

आईजी कुमाऊं ने टीम थाल सेवा की निस्वार्थ सेवा भावना और वीरांगना सोसाइटी द्वारा दी जा रही निःशुल्क शिक्षा की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा, संरक्षण और अवसर देना ही एक मजबूत, आत्मनिर्भर और उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है।

बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने लक्ष्य तय करने की अहमियत समझाई और कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि हर बच्चे के सपनों को दिशा, आत्मविश्वास और निरंतर मार्गदर्शन मिल सके।

इस मौके पर टीम थाल सेवा के अध्यक्ष उमंग वासुदेवा, राजीव बग्गा, प्रवीण मित्तल, राजीव वाही, स्वाति कपूर, हरित कपूर, कनिका वासुदेवा, रीना मानसेरा, सारिका मित्तल और वीरांगना सोसाइटी की संचालिका गुंजन अरोरा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह पहल केवल सर्दी से राहत देने तक सीमित नहीं रही, बल्कि समाज को यह भावुक और मजबूत संदेश भी दे गई कि
जब सेवा में संवेदना जुड़ती है, तब भविष्य खुद-ब-खुद रोशन हो जाता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *