हल्द्वानी में दो भाइयों के शव मिलने से सनसनी_ साज़िश या हादसा..?

हल्द्वानी से बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। दो भाइयों के शव बरामद होने से हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस की जांच जारी है।
मुखानी थाना क्षेत्र के बचीनगर नंबर-1 इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही घर के बंद कमरे से दो सगे भाइयों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई।
मृतकों की पहचान सुनील आर्य (32 वर्ष) और मनोज आर्य (42 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों भाई घर के भीतर मृत पाए गए। घटना की खबर फैलते ही इलाके में भारी भीड़ जुट गई और पूरे क्षेत्र में भय व शोक का माहौल बन गया।
परिजनों के अनुसार, दोनों भाई अपनी मानसिक रूप से बीमार मां देवकी देवी के साथ रहते थे और मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। मृतकों की बहन ने बताया कि दोनों भाई नशे के आदी थे। बड़े भाई मनोज आर्य की पत्नी करीब चार साल पहले दो बच्चों को साथ लेकर चली गई थी, जबकि उनकी 11 वर्षीय बेटी पिता के पास ही रहती थी।
सूचना पर मुखानी थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं।
सीओ सिटी अमित सैनी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में नशे की लत सामने आई है, लेकिन मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
एक ही घर में दो भाइयों की मौत ने इलाके में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस आत्महत्या, हादसे या साजिश तीनों पहलुओं पर जांच कर रही है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




अमेरिकी दूतावास ने उत्तराखंड SDRF को किया सम्मानित,साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशनों पर अंतरराष्ट्रीय मुहर
हल्द्वानी में दो भाइयों के शव मिलने से सनसनी_ साज़िश या हादसा..?
नैनीताल : पुलिस टीम पर हमला करने वाले ये चारों गिरफ्तार..
चाइना पिक ट्रैकिंग के साथ हुआ विंटर कार्निवाल का आगाज
स्कूलों में गूंजेंगे श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक, धामी सरकार ने किया अनिवार्य