जिस मंडी पर 80% लोग थे निर्भर उस मंडी की कमर तोड़ी आत्मनिर्भर कोरोना ने:जाने पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 वी सदी में आत्मनिर्भर देश बनाने की बात कर रहे हैं लेकिन उत्तराखंड का एक कस्बा ऐसा भी है जहाँ के दशकों से लकड़ी की बहुत बड़ी मंडी है उत्तराखंड की स्थापना ओर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनने से पहले ही यहाँ के लगभग 80% लोग आत्मनिर्भर थे। लेकिन कोरोना काल की मार से आत्मनिर्भर बने लोगों की दयनीय स्थिति हिला कर रख दी.

देश के अंदर उत्तराखंड की पहचान वैसे तो देवों की नगरी देव भूमि और पर्यटक स्थलों से भी अपने आप में बहुत बड़ी पहचान है लेकिन उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर में स्थित जसपुर क्षेत्र ने लकड़ी मंडी से भारत के अंदर अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। जसपुर की स्‍थापना चन्‍द्र वशं के सुप्रसिद्ध सेनापति यशोधर सिंह अधिकारी द्वारा की गयी थी।
पहाड़ों से सटा मैदानी क्षेत्र जसपुर में होने के कारण आस पास वनों की संख्या अधिक है इसी बजह से यहां लकड़ी का बहुत बड़ा विशेषकर लकड़ी का व्यापार बहुत बडे स्तर पर होता है। यहां की लकड़ी मंडी समस्त उत्तर भारत में प्रसिद्ध है।

यहां प्रायः शाल, सागौन, शीशम, पॉपलर, लिप्टिस आदि कीमती लकड़ी भारी मात्रा में उपलबध हो जाती है लकड़ी के छोटे बड़े व्यापार से जसपुर में रहने वाले लगभग 70 से 80 प्रतिशत लोग जुड़ा होने के कारण जसपुर स्वरोज़गार युक्त हैं। कारीगरों द्वारा लकड़ियों को हाथ से तराश कर उसे आकर्षित सुंदर बना कर भारत के कोने कोने में निर्यात किया जाता था। लेकिन कोरोना वायरस के आते ही आत्मनिर्भर बने लोगों के कारोबार पर फुल स्टॉप लगा दिया। लकड़ी कारोबार से जुड़े लोगों का जीवन चक्र जीने के तरीके में काफी दिक्कतों का सामना आने के कारण आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है और लोग बेरोज़गार हो गए है

वहीं वन विभाग के डिपो अधिकारी का कहना है पहले जसपुर क्षेत्र से लकड़ी का चिरान माल कोरोना काल से पहले 1 दिन में लगभग 15 से 20 गाड़ियां जसपुर क्षेत्र से निकलती थी। लेकिन अब 1 , 2 गाड़ियां लोकल उत्तराखंड में ही जाती है कोरोनावायरस ने कारोबार पर काफी मात्रा पर चोट पहुंचाई है। जिससे विभाग के रेवेन्यू पर काफी गिरावट आई है और सरकार को काफी राजस्व का नुकसान लगातार बना हुआ है अगर सरकार इस और ध्यान दे तो राजस्व को भी फायदा होगा और जो लोग इस कारोबार में लगे है उनके दिन भी बहुरेंगे

बाइट :- शाहनवाज……… लकड़ी मंडी अध्यक्ष

बाइट :- तौसीफ……… लकड़ी ठेकेदार

बाइट :- अजमल…………. कारीगर

बाइट :- अनिल चौहान ………..डिपो अधिकारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page