उत्तराखंड – धामी कैबिनेट की बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक सम्पन्न हो गयी है।
उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। देहरादून स्थित सचिवालय में हुई इस बैठक में धामी कैबिनेट ने कई बड़े फैसले लिए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC को लेकर कहा कि अभी सरकार की ओर से ड्राफ्ट का अध्ययन जारी है।
अगली कैबिनेट में यूसीसी लाया जाएगा। सीएम ने कहा आगामी छह फरवरी को एक और कैबिनेट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें यूसीसी ड्राफ्ट को मंजूरी दी जाएगी। उसके बाद ही बिल को विधानसभा में पेश किया जाएगा।
कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में 18 प्रस्ताव आए, जिसमें से16 पास किए गए। यूसीसी पर आज कैबिनेट में चर्चा नहीं हुई। यूसीसी को लेकर 6 फरवरी को कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा।
देखिये इन फैसलों पर लगाई कैबिनेट ने मुहर..
विशेष श्रेणी के स्कूलों में नियुक्ति को मंजूरी रिटायर टीचरों को तत्कालीन व्यवस्था के तहत मिलेगी नियुक्ति बाकी युवाओं के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जारी हैं
फ़िल्म नीति मे बड़ा फैसला अब क्षेत्रीय भाषा में निर्माण करने वाले को फ़िल्म निर्माण करने मे 2 करोड़ रूपए मिलेंगे, पहले 25 लाख मिलता था
राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय फ़िल्म OTT को भी अब मिल सकेगी आर्थिक वसब्सिडी, फ़िल्म का 30 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी
बच्चों के लिए फ़िल्म बनाई तो 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा मिलेगा पैसा
राज्य के कलाकारों को मुख्य भूमिका मे रखा जाएगा 10 लाख मिलेगा
फ़िल्म ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मे अगर sc और st का बच्चा पढ़ाई करेगा तो उसकी 75 प्रतिशत फीस सरकार देगी
पर्वतीय इलाकों में सिनेमा हाल बनाएगा तो 25 लाख सरकार देगी
फ़िल्म सिटी कोई बनाता हैं तो उसे 50 लाख मिलेंगे
पोस्ट प्रोडक्शन लैब बनाने वाले को 25 लाख मिलेगा
स्थानीय फसल प्रोत्साहन कार्यक्रम के अन्तर्गत कलस्टर में समूहों के माध्यम से परंपरागत फसलों के सत्यापित बीज का उत्पादन एवं वितरण के संबंध में
उत्तराखण्ड घुडसवार पुलिस सेवा संसोधन नियमावली 2024 को मंजूरी
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालय लिपिक वर्गीय सेवा नियमावली 2007 में संसोधन
जनपद चंपावत के तहसील पाटी को नगर पंचायत बनाये जाने का निर्णय
नगर पालिका खटीमा के सीमा विस्तार का निर्णय
ग्रामीण पेयजल योजना संचालन एवं रख रखाव नियमावली 2024 को मंजूरी
उत्तराखण्ड ऑन डिमांड ठेका गाडी द्वारा परिवहन संसोधन नियमावली
मंडी परिषद की निर्धारित लागत सीमा में बढ़ोतरी को मंजूरी
सहसपुर स्किल हब में 5 सेक्टर की ट्रेनिंग को मंजूरी बाजपुर आईटीआई बनेगा सेंटर आफ एक्सीलेंस
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का 22 व प्रतिवेदन सदन में रखने को मंजूरी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के 2018-19 से 2022-23 तक के प्रतिवेदन सदन में रखने को मंजूरी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]