कर्नल राजेश कौशिक के हौसले को सलाम.. बुरे वक़्त में बने लोगों के मसीहा..कोरोना काल में कर रहे लोगो की मदद.. देखे पूरी खबर.

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : नैनीताल…. कर्नल राजेश कौशिक ने मई 2019 में 78 UK Bn NCC Haldwani की कमान संभाली l अपनी 23 महीने की कमान के दौरान इनके क्षेत्र में एनसीसी का विस्तार हुआ l कोरोना काल में भी बॉर्डर एरिया में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में जूनियर डिवीजन व जूनियर विंग की 976 वेकेंसियां आवंटित की गई इसके अलावा 500 वैकेंसी सीनियर डिवीजन में आवंटित की गई l

इस दौरान स्कूल एवं कॉलेजों के ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुत ही महत्वपूर्ण बदलाव लाया गया जिसके तहत प्रत्येक इंस्टिट्यूशन में ऑप्टिकल Course, शूटिंग रेंज स्थापित किए गए एवं कंप्यूटर की शिक्षा पर जोर दिया गया, जिसके तहत प्रत्येक स्कूल में कंप्यूटर लैब की स्थापना की गई l उधम सिंह नगर के पूरे क्षेत्र में एक तरह की क्रांति लाने का श्रेय केबल कर्नल राजेश कौशिक को दिया जाता है l

प्रत्येक स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के अभिभावक इसके लिए आभार व्यक्त करते हैं l कर्नल कौशिक ने डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन पर प्रभाव डाल के हर स्कूल व कॉलेज को आर्थिक अनुदान दिलवाया l अब ट्रेनिंग का आधार मूलभूत ढांचा होने के कारण इससे क्षेत्र के बच्चों का मनोबल ऊंचाइयों पर पहुंच गया है l आज इस क्षेत्र का हर स्कूल अपने यहां एनसीसी की मांग कर रहा हैl

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page