दुःखद : नही रहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 वर्ष की आयु में शुक्रवार को संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. हीराबेन को पिछले बुधवार को सेहत बिगड़ने के बाद अहमदाबाद के मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में ले जाया गया था.

मां के निधन की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे चुके हैं। वह कुछ ही देर में अपने भाई पंकज मोदी के घर पहुंचेंगे, जहां उनकी मां हीराबेन मोदी रहती थीं।

प्रधानमंत्री स्वयं एक दिन पहले अपनी मां का हालचाल लेने अस्पताल गए थे. पीएम मोदी ने अपनी मां के निधन पर ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त किया.

प्रधानमंत्री की माता के निधन पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी जब भी गुजरात जाते थे, तो वहां अपनी मां हीराबेन से मुलाकात जरूर करते थे. उनके साथ बैठकर स्नेह से बात करना और भोजन करना वो नहीं भूलते थे. हीराबेन ने 2014 में नरेंद्र मोदी के देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद भी कहा था कि उनका बेटा अब एक राज्य की सेवा करने के बाद देश की सेवा के लिए कार्य करेगा, इसका उन्हें गर्व है. उनका आशीर्वाद हमेशा बेटे के साथ रहेगा.

हीराबेन मोदी का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था. उनका गृह नगर गुजरात के मेहसाणा जिले का वडनगर है. उनके पांच बेटे थे. इनमें सोमा मोदी स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड अफसर हैं. पंकज मोदी गुजरात सरकार के एक विभाग में क्लर्क रहे. अमृत मोदी मशीन ऑपरेटर थे. प्रह्ललाद मोदी एक शॉप ऑनर हैं और नरेंद्र मोदी.
नरेंद्र मोदी आरएसएस के प्रचारक और बीजेपी की सेवा करने के बाद 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने. लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा में उनकी पर्दे के पीछे सक्रिय भूमिका रही. 2014 को उन्होंने देश की बागडोर संभाली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुख जताया,

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page