
ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में 70 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 350 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. अब से कुछ देर पहले अधिकारियों ने ये अपडेट दी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मरने वालों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2 लाख रुपये और कम जख्मी हुए लोगों को 50 हजार रुपये बतौर मुआवजा दिए जाएंगे.
घायलों को आसपास के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान जारी है. अब तक 300 से भी ज्यादा लोगों को बचाया गया है. कई यात्री ट्रेन के डिब्बों के नीचे भी दबे बताए जा रहे हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन ने राहत और बचाव कार्य की निगरानी के लिए स्पेशल रिलीफ कमिश्नरल के कंट्रोल रूम पहुंच गए हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, ”ओडिशा के बालासोर में दुर्भाग्यपूर्ण रेल हादसे में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख है. मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है. बचाव कार्यों की सफलता और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”
पीएम मोदी ने जताया दुख, रेल मंत्री से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख और संवेदना जताई है. पीएम ने ट्वीट किया, ”ओडिशा में ट्रेन हादसे के बारे में जानकर व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है और स्थिति का जायजा लिया है. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.”
कैसे हो गया इतना बड़ा हादसा
शुक्रवार, 2 जून को शालीमार (हावड़ा) से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस की 10 से 12 बोगियां पटरी से उतर गईं. शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर यह हादसा बहनागा स्टेशन के पास हुआ है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद घायल लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए 50 से ज्यादा एंबुलेंस भेजी गईं. वहीं रेस्क्यू के लिए NDRF और दूसरे राहत बलों को तैनात किया जा रहा है. बालासोर जिला प्रशासन ने फंसे लोगों के लिए इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है- 06782 262286.
हादसे में घायल 47 लोगों को बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है. वहीं, जिले के अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में फिलहाल 132 लोगों को भर्ती किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार कम से कम 30 लोगों की हालत गंभीर है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मलिक और विशेष राहत आयुक्त को तुंरत घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है.
वहीं, रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिरेल होने के कुछ देर बाद विपरीत दिशा से एक और ट्रेन आ रही थी. यशवंतपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन (02864) पहले से डिरेल बोगियों से टकरा गई और उसकी भी चार बोगियां पटरी से उतर गईं.
घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (NDRF) की कई टीमों को भी भेजा गया है. इसके अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) को भी भेजा गया है. घायलों के इलाज के लिए बालासोर मेडिकल कॉलेज के अलावा कटक मेडिकल कॉलेज और दूसरे अस्पतालों में भी भेजने की तैयारी की जा रही है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मीडिया को बताया कि वे कल सुबह घटनास्थल पर जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पहली चिंता है लोगों की जान बचाना।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




महात्मा गांधी के सम्मान पर चोट है मनरेगा के नाम में बदलाव : सुमित हृदयेश
Watch – नौकुचियाताल में दिखा रॉयल बंगाल टाइगर_जानें बाघ की पहाड़ों में धमक..
आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स के हितों की मांग_ पीएम और वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन
भवाली-कैंची धाम मार्ग पर बड़ा हादसा,खाई में गिरी स्कार्पियो_ दो महिलाओं समेत तीन की मौत रेस्क्यू जारी
अनुपमा हत्याकांड_पति राजेश ने 72 टुकड़े किए थे, उसकी सजा पर आया फैसला..