लोगों के लिए बड़ी राहत, रुद्रपुर में खुला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल..ये खास सुविधाए दे रहा हॉस्पिटल..
रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर 07.November 2020 GKM NEWS चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रिम कदम उठाते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चन्दोला हॉस्पिटल एवं गौतम हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी अपनी सेवा प्रदान करने के लिये तैयार है।
उक्त जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर किशोर चंदोला ने बताया कि रामनगर-शिमला पिस्तौर की बीच नेशनल हाइवे पर बने चन्दोला हॉस्पिटल एवं गौतम हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी 100 बेड का आधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल है, जिसमे करोना के पीड़ित मरीजों के लिए 50 बेड का आईसीयू विथ वेंटिलेटर युक्त अस्पताल सेवा के तैयार है।
एमडी डॉक्टर चन्दोला ने बताया कि मल्टीस्पेशलिटी इस हॉस्पिटल सभी तरह का इलाज होगा तथा लोगो को राज्य से बाहर जाना नही पड़ेगा। बताया कि डॉक्टर चन्दोला हॉस्पिटल एवं गौतम हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी में बेसिक मेडिकल, सर्जिकल, ओपीडी, बेसिक जांच जैसे एक्सरे, कम्पलीट पैथलॉजी जांचे, सीटी स्कैन, सेकेंडरी केयर, मॉडर्न ओटी, प्राइवेट वार्ड, मॉर्डन कम्प्लीट आईसीयू विथ बेंटिलेटर, सेंटरल ऑक्सीजन प्लांट प्रत्येक वार्ड में मौजूद, ईसीजी, ईजी, 24 घण्टे एम्बुलेंस सुविधा आदि सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस हास्पिटल में ऐलोपैथिक चिकित्सा से सम्बंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। साथ ही अपने क्षेत्र के बेहतरीन एमडी, प्रोफेशनल नर्सिंग स्टाफ, एमबीबीएस, एमएस डाक्टरों की टीम 24 घण्टे हमेशा उपलब्ध रहेगी। एमडी किशोर चंदोला ने बताया कि हम उन लोगो के इस हॉस्पिटल खोल रहे जो आर्थिक रूप से कमजोर है
, जो पैसे के अभाव में अपना उपचार नही करा पाते है। उन्हें बेहतर उपचार देने के लिये कटिबद्ध है। कहा कि इस हॉस्पिटल में एमबीबीएस, न्यूरो सर्जन,एन्सटेटिक, फिटेटिक समेत पूरी टीम है। इसके साथ साथ अनुभवी न्यूरो सर्जन डॉ. गोतम भी अपनी सेवा देंगे। साथ ही डॉक्टर चन्दोला ने बताया कि डॉक्टर सुनील गौतम इनडोर इंचार्ज है उनकी देखरेख में ईलाज किया जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]