उत्तराखंड के 20 वे स्थापना दिवस पर रुद्रपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम..सांसद अजय भट्ट भी पहुचे…शहीदों को किया गया याद..

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर 09.November 2020 GKM NEWS रूद्रपुर में सादगी से कार्यक्रम आयोजित किये गये। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाईन रूद्रपुर मे आयोजित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद अजय भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्षा रेनू गंगवार, अध्यक्ष वन विकास निगम श्री सुरेश परिहार, विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने संयुक्त रूप से राज्य आंदोलकारी स्व0 परमजीत सिंह, स्व0 गोपी चन्द्र, स्व0 प्रताप सिंह, स्व0 भगवान, स्व0 सलीम कुरैशी शहीदो के चित्रो पर माल्यार्पण कर किया गया।

उसके बाद राज्य आंदोलनकारी श्री राजकुमार ठुकराल, अवतार सिंह बिष्ट, विवेक सक्सेना, महेश चन्द पंत, माधवादन्द जोशी, बलराज मिश्रा, निरंकार मिश्रा, सत्यपाल बत्रा, विकास सक्सेना, कान्ति भाकूनी राजनकी जोशी, कमला बुधानी, देवकी बिष्ट, कमलेन्द्र सेमवाल सहित अन्य राज्य आंदोलनकारियो को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका ‘‘विकसित होता उत्तराखण्ड बातें कम, काम ज्यादा’’ का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टांलो का निरीक्षण किया गया।


इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने सभी लोगो को 20वीं वर्षगाठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा 20 साल के सफर मे उत्तराखण्ड द्वारा अनेको क्षेत्रो मे प्रगति की गई है। उन्होने कहा कि आज उन शहिदों के बदोलत आज जो हमे उत्तराखण्ड राज्य मिला है,

उन सभी शहिदों को सत् सत् प्रमाण करते हुये नमन कर श्रद्धांजलि दी। उन्होने कहा आज उन शहिदों के बलिदान से हमे उत्तराखण्ड राज्य मिला है। उन्होने कहा कि विभागों द्वारा जो स्टांल लगाये गये है उन स्टांलो में सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी दी जा रही लोग इसका अधिक से अधिक लाभ उठायें। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री केन्द्र सरकार से विभिन्न योजनाओं को लाकर उत्तराखण्ड का चहुमुखी विकास कर रहे है यह प्रदेश के लिये सकारात्मक कदम है। उन्होने कहा कि प्रत्येक मनुष्य के अन्दर अच्छे संस्कार होने चाहिये क्योकि हमारा उत्तराखण्ड देवभूमि के रूप में जाना जाता है।

उन्होने कहा आज सरकार द्वारा विद्यालय, स्वास्थ, सडक आदि क्षेत्रो मे अनेक विकास कार्य किये जा है। उन्होने कहा उत्तराखण्ड को और अधिक प्रगति के रास्ते पर ले जाने के लिए सभी लोग अपना योगदान दे ताकि उत्तराखण्ड राज्य देश की अग्रणी पक्ति मे खडा हो सके। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योेजनाओ से भी जनपद के अनेक लोगो को स्वरोजगार स्थापित करने मे मदद मिल रही है। उन्होने कहा कि सभी को अपने दायित्वो का निर्वहन अच्छी तरह से करना होगा तभी प्रदेश का विकास सम्भव है।

उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड आंदोलन में माता और बहनों का बडा योगदान रहा है। उन्होने स्टालों का निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास परक योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभन्वित करने को कहा। मा0 सांसद ने इस दौरान स्वंय सहायता समूहों द्वारा उत्पादित पहाडी व्यंजनों का स्वाद चखते हुये खरीददारी भी की।


क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा राज्य आंदोलनकारियो के अथक प्रयास से उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना हुई है। इसलिए यह ऐतिहासिक दिन के रूप मे मनाया जा रहा है। उन्होने कहा उत्तराखण्ड राज्य बनने से विकास के नये आयाम स्थापित हुए है। उन्होने कहा हम अपने सम्बन्धो को आपस मे और अच्छा बनाते हुए इस राज्य को मिलकर और उचांई तक ले जाये। उन्होने कहा बडे संघर्षो के साथ यह राज्य मिला है। हम सभी को अपने दायित्वो का निर्वहन करना चाहिए। उन्होने कहा राज्य बनने के बाद आज प्रति व्यक्ति आय के मामले मे हम आगे है। उन्होने कहा हमे शहीदो के सपनो के अनुसार उत्तराखण्ड को बनाना होगा।


जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने राज्य स्थापना दिवस की 20वीं वर्षगाठ पर जनपद व राज्यवासियों को बधाई दी। उन्होने कहा कि हम सभी को अपने जनपद व प्रदेश को विकास की अग्रणी पंक्ति में लाने के लिये सबको मिल कर कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि जनपद को आगे बढाने के लिये सभी तनमन से काम करे ताकि जनपद व राज्य को आगे बढा सकें।


इस अवसर पर कृर्षि विभाग द्वारा सरखा स्वंय सहायता समूह खटीमा की पूनम राणा, पारस स्वंय सहायता समूह खटीमा की राजेश्वरी देवी को कृषि आधुनिक यंत्र सुपर सीडर, मल्चर, स्ट्रा वलर दिया गया। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिका सृष्टि, बेवी, खुशी, कनिष्का, रचना, प्रियांशी, उर्वशी, बेवी आदि को बैष्णवी कीट का वितरण किया गया।

समाज कल्याण द्वारा श्री आदिल खान, हर्ष छाबडा को दिव्यांग बस पास प्रदान किया गया। पूर्ति विभाग द्वारा अनिता, शारदा कपूर, पार्वती, छोटी बेगम को स्मार्ट कार्ड का वितरण किया गया। उद्यान एवं खाद्य प्रसस्ककरण विभाग द्वारा दो छोटे टेªक्टर श्रीमती प्रियंका रानी व राजेश चन्द्र गुप्ता को दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वारिर्यस डा0 प्रवीण श्रीवास्तव, डा0 शंातनु सारस्वत, डा0 अमरजीत सिंह, डा0 वाचा सक्सेना, डा0 विनय प्रताप सिंह, डा0 अभिसेक शर्मा, प्रदीप मेहर को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर विभिन्न विभागो के स्टाल लगाये गये थे साथ ही सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दल थारू सास्कृतिक विकास समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।


इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, एसएसपी दलीप सिंह कुवंर, अध्यक्ष नगर पंचायत दिनेशपुर सीमा सरकार, सुरेश गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी जिलाधिकार
जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उप जिलाधिकारी विशाल मिश्रा, तहसीलदार अमृता शर्मा, सहित अन्य अधिकारी व आम नागरिक उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page