धोखाधड़ी : प्रोपर्टी के सौदे के एवज में डकारे 1.15 करोड़ रुपये, मामले में 420 मे मुकदमा दर्ज..
रुद्रपुर उधम सिंह नगर 15.10.2020 GKM NEWS( सोम कोली रिपोर्टर ) रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत जमीन का सौदा करने के नाम पर 1.15 करोड़ रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर मेट्रोपोलिस निवासी बिला संख्या एफ -35, रोहित सिंह पुत्र सच्चिदानंद सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके रविंद्र कुमार शुक्ला पुत्र अजय नारायण शुक्ला निवासी गंगापुर लोहरी तहसील रुद्रपुर से पुराने पारिवारिक संबंध रहे हैं. रविंद्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश के भीखा प्रतापगढ़ के निवासी हैं।
उन्होंने वर्ष 2017 में प्रार्थी से शिमला पिस्तौर तहसील रुद्रपुर में खाता संख्या 429, खेत नम्बर 77 मि. 3 एकड़ भूमि का 80 लाख रुपए में सौदा किया था. प्रतिवर्ष 20 लाख रुपए अतिरिक्त देना तय हुआ था। पैसा मार्च 2020 तक किस्तों पर देने की बात तय हुई थी। वर्ष 2017 से समय-समय पर चेक व नगद भी भुगतान किया गया था.
वर्ष 2019 में भूमि का इकरारनामा करने को रविंद्र से कहा गया तो वह तरह-तरह के बहाने बनाकर टहलाने लगे। ऐसे में प्राथी को जमीन न बेचने के एवज में रविंद्र द्वारा प्राथी को 99 लाख के अलग-अलग पोस्ट डेटेड चेक दे दिए। बाद में फिर वर्ष 2020 जनवरी माह में रविन्द्र शुक्ला द्वारा प्रार्थी को जमीन देने की बात कही तथा रविन्द्र शुक्ला ने रजिस्टर्ड इकरारनामा 13 जनवरी को रजिस्ट्री ऑफिस में करवाने का आश्वासन दिया था ऐसे में रोहित द्वारा 240000 रुपए के स्टांप खरीद कर दोनों के हस्ताक्षर भी हुए.
मगर 10 मिनट मैं कोई जरूरी काम आने के बात कहकर रविंद्र रजिस्ट्री कार्यालय से फरार हो गए। बाद में रोहित द्वारा उनसे रजिस्ट्री करने को लेकर बात कही तो उक्त व्यक्ति ने उन्हें जमीन ना देने व पैसा ना देने की धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमने कोई मुकदमा किया तो वह तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जान से मार देगा।
बाद में मजबूरन होकर रोहित द्वारा पुलिस की शरण में जाना पड़ा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने इस मामले में उक्त आरोपी के खिलाफ मामला 420 में मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल उक्त आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं .
बाइट रोहित..
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]