हल्द्वानी में रोडवेज कर्मचारियों का आक्रोश, समय पर वेतन की मांग..

आज हल्द्वानी में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की हल्द्वानी ट्रैफिक शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला।
कर्मचारियों ने एक स्वर में वेतन भुगतान में हो रही लगातार देरी पर कड़ी नाराजगी जताई और इसे कर्मचारियों के साथ अन्याय बताया। संगठन ने स्पष्ट किया कि समय पर वेतन न मिलना न केवल आर्थिक संकट पैदा कर रहा है, बल्कि कर्मचारियों के मनोबल पर भी प्रतिकूल असर डाल रहा है।
समय पर वेतन देने की मांग
बैठक के दौरान संगठन ने प्रबंधन से नियत तिथि पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने,
और कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेने की ठोस मांग उठाई।
परिषद ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलनात्मक कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह रावत (शाखा अध्यक्ष) ने की, जबकि संचालन तारा देवी (शाखा मंत्री) ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से
कौशल जोशी, दिनेश भंडारी, गिरीश दानी, सुनील सेन, चंदन डंगवाल, शबाब अली, भुवन जीना, नितेश चौधरी, पंकज पुरी, वीरेंद्र आर्य, मोहित बिष्ट, संजीव कुमार, आनंदी शुक्ला, कविता जोशी, लुकमान सिंह, भास्कर चंद्र, रजनीश कुमार, धर्मवीर, विवेक कुमार, अमरपाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने दो टूक कहा कि
“कर्मचारियों का वेतन कोई कृपा नहीं, बल्कि उनका अधिकार है।”
यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो संगठन आगे की रणनीति तय करेगा।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




High Court – नकल माफिया हाकम सिंह की जमानत मंजूर..
हल्द्वानी में रोडवेज कर्मचारियों का आक्रोश, समय पर वेतन की मांग..
Haldwani – GMFX GLOBAL LIMITED के मालिक को जेल..
ध्यान दें – कल 12 घंटे बंद रहेगा हल्द्वानी–रुद्रपुर मार्ग_ रूट डायवर्ट..
हल्द्वानी में खुलेआम गुंडागर्दी_युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पीड़ित परिवार ने मांगी सुरक्षा..Video