ऋषभ पंत ने शेयर किया यह वीडियो, छड़ी और स्विमिंग पूल- रिकवरी

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

बीते साल 30 दिसम्बर को भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो एक छड़ी के सहारे स्विमिंग पूल में चल रहे हैं.

https://twitter.com/RishabhPant17/status/1635961020773552133?t=KPw1yhLAl51hIkvxVJcUAg&s=19

BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में ऋषभ पंत का लंबा इलाज चला है. हालांकि, पंत आगामी IPL में नहीं खेलेंगे. मैदान पर उनकी वापसी में अभी और वक़्त लग सकता है. लेकिन वे सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस का अपडेट देते रहते हैं. आज बुधवार 15 मार्च को इस वीडियो को शेयर करते हुए पंत ने कैप्शन में लिखा,

”छोटी चीजों, बड़ी चीजों और इस बीच जो कुछ हुआ उसके लिए आभारी हूं.”

पंत के इस वीडियो को इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी लाइक किया है. उन्होंने कमेंट किया,

”कीप इट गोइंग पैंटी.”

इसके पहले पंत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में चेसबोर्ड की पोस्ट की थी. सवाल पूछा था कि कोई अंदाजा लगाएगा, कौन चेस खेल रहा है. बीती 10 फरवरी को पंत ने कुछ फोटोज भी पोस्ट किए थे. इन फ़ोटोज़ में पंत एक्सीडेंट के बाद पहली बार चलते नजर आए थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 

“एक कदम आगे, एक कदम स्ट्रॉन्गर, एक कदम बेहतर.”

बता दें कि बीते साल 30 दिसंबर को सुबह करीब 5:30 बजे ऋषभ पंत की कार रुड़की के पास हादसे का शिकार हुई थी. वे दिल्ली से देहरादून जा रहे थे. उस वक्त हाईवे से गुजर रहे दो ट्रक ड्राइवर्स ने उनकी जान बचाई थी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया था. शुरुआती उपचार के बाद उन्हें मुंबई शिफ्ट किया गया था. मुंबई में उनका इलाज चला. करीब 6 हफ्ते तक पंत कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती रहे. फिलहाल वह घर पर हैं. 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page