रेखा गुप्ता ने दिल्ली मुख्यमंत्री पद की ली शपथ,डिप्टी सीएम बने प्रवेश वर्मा

ख़बर शेयर करें

देश की राजधानी दिल्ली में अब रेखा राज

रामलीला मैदान में आज (20 फरवरी) रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने समारोह में मंत्रिपरिषद को भी शपथ दिलाई. प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली।

प्रवेश वर्मा सहित 6 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ


प्रवेश वर्मा सहित छह लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इस सूची में पंकज सिंह, आशीष सूद, रवींद्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम शामिल है. आज देर शाम तक मंत्रालय और उनका पदभार भी सौंपा जा सकता है. पंकज सिंह बिहार के रहने वाले हैं और राजपूत चेहरा हैं. इसके अलावा रविंद्र इंद्राज दलित चेहरा हैं. बीजेपी ने सभी वर्गों को कैबिनेट में जगह दी है।

इस ख़ास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं।

26 साल बाद दिल्ली में बनी बीजेपी की सरकार
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 10 साल से सत्‍ता पर काबिज अरव‍िंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) को हराया. इसी के साथ दिल्ली में 26 साल बाद बीजेपी सरकार बनाने में कायमाब रही।

इसी के साथ रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. शालीमार बाग सीट से निर्वाचित विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली में भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव भी रह चुकी हैं।

रेखा गुप्ता एबीवीपी से भी जुड़ी रहीं

दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद वे 1996-97 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की अध्यक्ष बनीं. साल 2007 में उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद के रूप में, उन्होंने क्षेत्र में पुस्तकालयों और पार्कों जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास पर काम किया।

रेखा गुप्ता का सियासी सफर
1992 – ABVP ज्वॉइन किया
1995-96 – दिल्ली युनिवर्सिटी छात्र संघ की सचिव बनीं
1996-97 – दिल्ली युनिवर्सिटी छात्र संघ की अध्यक्ष बनीं
2007 – उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद बनीं
2010 – बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य
2022 – MCD के मेयर पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार बनीं
2023 – शालीमार बाग विधानसभा सीट से MLA बनी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page