नैनीताल के रामनगर में बस में बैठी सवारियों की जान हाथ में लेकर आत्मघाती कदम उठाने वाले बस चालक का वीडियो सामने आया है। रामनगर से निजी बस लेकर पहाड़ों की तरफ जा रहे बस चालक ने बरसाती नाले में बस को इतनी तेज चलाया की वो उफनते नाले में पलट गई। घायल सवारियों को रामनगर चिकित्सालय भेजा गया।
नैनीताल जिले के रामनगर में अक्सर छोटी गाड़ी चालकों की लापरवाही के चलते आपने गाड़ियों को बहते देखा होगा। लेकिन आज हम आपको एक बस चालक की बड़ी लापरवाही से दर्जनों सवारियों की जान जोखिम में पड़ते दिखाएंगे।दिल्ली से पौडीजने वाले नैशनल हाइवे 309 पर पड़ने वाला बरसाती नाला धनगड़ी उफान था।
वहां पानी कम होने का इंतजार करने वालों की भीड़ लग गई। एक नासमझ बस चालक सवारियों से भरी। अस लेकर जबरदस्ती नाले में घुस गया। तेज रफ्तार से पर करने की हसरत लिए नासमझ बाद को ऊबड़खाबड़ जगह में ले गया जहां बस असंतुलित होकर पलट गई।
राहगीरों की सूझबूझ के चलते जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ था। बस में कुल 35 लोग थे। बस के पलटने से बस मे सवार कुछ यात्री घायल हो गए। बस पहाड़ से रामनगर की तरफ आ रही थी जब ये हादसा हो गया। बस और उसमें सवार सभी 35 यात्रियों को दो जे सीबी की मदद से बचाया गया। घायलों को रामनगर चिकित्सालय में उपचार के लिए भेज गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]