G20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को आज सुबह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन के भ्रमण के लिए भेजा गया । आपको बता दें कि पार्क के बिजरानी जोन के मुख्य द्वार पर विदेशी मेहमानों का पार्क प्रशासन के द्वारा कॉर्बेट की कैप पहना कर जोरदार स्वागत किया गया है ।
वही प्रमुख वन संरक्षक, वन्यजीव प्रतिपालक समीर सिन्हा ने जानकारी देकर बताया कि पार्क के अंदर 38 विदेशी व 20 भारतीय डेलीगेट्स भ्रमण के लिए गये है उन्होंने बताया कि पार्क भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है ।
गुरुवार सवेरे छह बजे कॉर्बेट नैशनल पार्क के बिजरानी जोन दिखाने के लिए विदेशी मेहमानों को खुली जिप्सियों में ले जाया गया। मेहमानों के लिए लगभग 30 जिप्सियों की व्यवस्था की गई थी। लगभग 4 घंटे की सफारी कराकर सभी मेहमानों को होटल ड्राप कर दिया जाएगा। बिजरानी के मुख्य द्वार पर विदेशी मेहमानों का पार्क प्रशासन ने कॉर्बेट की कैप पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
नैनीताल के रामनगर में आज G20 के सदस्य कॉर्बेट नैशनल पार्क के बिजरानी जोन घूमने गए थे। उन्होंने यहां के वनस्पति, वन्यजीव और पर्यावरण के बारे में नजदीक से जानकारियां ली। मेहमानों को कॉर्बेट की जानकारी देने वाले गाइड राजेश भट्ट ने बताया कि विदेशी मेहमान बहुत जानकर थे और उत्साहित भी थे। उन्होंने पार्क की जानकारियां दी और सफारी के दौरान कुछ डेलीगेट को टाइगर, जैकौल हाथी, येल्लो थ्रोटेड मार्टन, कई बर्ड आदि देखने को मिले। इसके साथ ही पार्क के डायरेक्टर धीरज पाण्डे भी इस सफल आयोजन से काफी उत्साहित दिखे। बिजरानी में मेहमानों के लिए नाश्ता परोसने वाले कुमाऊं मंडल विकास निगम के जी.एम.अब्ज प्रसाद बाजपाई ने कहा कि मेहमानों को कुमाउनी व्यंजन और बुरांश का जूस परोसा गया।
मेहमानों को पार्क में बाघ, हाथी, गुलदार, भालू, हिरण, सांभर, चीतल आदि दिखाने के लिए विदा करते समय प्रमुख वन संरक्षक, डायरेक्टर, डी.एफ.ओ.आदिमौजूद रहे।वन्यजीव प्रतिपालक समीर सिन्हा ने जानकारी हुए बताया कि पार्क के अंदर 38 विदेशी और 20 भारतीय डेलीगेट्स भ्रमण के लिए गये हैं। उन्होंने बताया कि पार्क में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]