राजस्थान : कोरोना से हुई पिता की मौत से आहत बेटी.. पिता की चिता पर कूदी..70 प्रतिशत से ज़्यादा जली.. हालत गंभीर..

ख़बर शेयर करें

बाड़मेर राजस्थान : जहाँ एक तरफ इस मुश्किल वक़्त में लापरवाही और कलयुगी रिश्तों की खबरें आ रही है वही कुछ ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं जो की दिल के रिश्तों से जुड़ी हुई हैं.

राजस्थान के बाड़मेर ज़िलें से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हों गई थीं. जब व्यक्ति कों शमशान लाया गया और उसका अंतिम संस्कार हुआ तों जैसे ही व्यक्ति की चिता जली तों उसकी बेटी पिता की चिता में कूद गई. यह सब देख लोग हैरान रह गए और जल्दी से लड़की कों चिता से बाहर निकाला. बताया जा रहा लड़की 70 प्रतिशत जल चुकी है. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर के मुताबिक लड़की की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है..

खबर के मुताबिक बाड़मेर के शमशान में एक व्यक्ति के शव कों लाया गया. व्यक्ति की तीन बेटियां भी पिता की चिता कों अग्नि देने आई थीं. ज़ब शव की चिता कों अग्नि दी गई तों तीनो बेटियों में से एक बेटी ज़ोर से चिल्लाने लगी “मेरे पिता मेरे सब कुछ थे जब पिता जी नहीं रहें तों मैं भी जी कर क्या करूंगी ” इतना कहकर बेटी चिता में कूद गई. जिसके बाद शमशान घाट में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद लोगों ने काफ़ी मेहनत के बाद लड़की कों जलती चिता से बाहर निकाला. लेकिन जब तक वह काफ़ी जल चुकी थीं. डॉक्टर का कहना है कि लड़की 70 प्रतिशत जल चुकी है. उसका इलाज जारी है.

उधर बताया जा रहा है कि बाड़मेर की रॉय कॉलोनी में दामोदर शादरा कुछ दिन पहले कोरोना पॉज़िटिव हुए थे उनका इलाज बाड़मेर के ज़िला अस्पताल में चल रहा था. मंगलवार कों उनकी मौत हों गई थीं. दामोदर की उम्र 65 साल की थीं और वह दिव्यांग थे पहले उनको एक पेट्रोल पम्प आवंटित था लेकिन कुछ वजहों की के चलते प्रशासन ने उसे सील कर दिया. जिसके बाद दामोदर का परिवार संघर्ष कर रहा था. उधर परिवार का यह कहना है कि दामोदर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थीं लेकिन डॉक्टर ने उनकी मौत का कारण नही बताया इसी वजह से उनकी बेटी नाराज़ थीं और उसने यह कदम उठाया..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page