उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी,अगले सात दिन तक राहत की उम्मीद नहीं


उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता बनी हुई है और आने वाले दिनों में बारिश से राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने प्रदेश के लिए एक बार फिर बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में अगले सात दिनों तक अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक चंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, इसके बाद बारिश की तीव्रता कुछ हद तक कम होगी, लेकिन 23 से 25 सितंबर के बीच फिर से कई पहाड़ी जिलों में व्यापक स्तर पर वर्षा हो सकती है।
तोमर ने जानकारी दी कि अगले 24 घंटे के दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है। इनमें देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, नैनीताल और पिथौरागढ़ प्रमुख रूप से शामिल हैं, जहां तीव्र बारिश के दौर देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि 20 से 23 सितंबर के बीच राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन तेज बारिश की बौछारें जरूर पड़ सकती हैं, विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में।
देहरादून और नैनीताल जैसे जिले मौसम की इस गतिविधि से विशेष रूप से प्रभावित रहने की संभावना है। विभाग ने इन क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की अपील की है।
सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा करते समय मौसम की जानकारी अवश्य लें और आवश्यक एहतियात बरतें। पर्वतीय मार्गों पर भूस्खलन व सड़क बाधित होने की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
प्रदेश सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com