उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश का अलर्ट..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में बारिश के आसार हैं जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली बारिश का मैदानी क्षेत्रों पर कोई असर नहीं होगा। 11 फरवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञानिकों की माने तो बीते कुछ सालों से बदलते मौसम के पैटर्न का सीधा असर तापमान पर दिखाई दे रहा है।

इसका कारण भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी इलाके में सर्दियों के मौसम में आने वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड तक नहीं पहुंच पाया है। खासकर पर्वतीय जिलों तक पश्चिमी विक्षोभ नहीं पहुंचा है। जिसके चलते दिन के साथ रात के तापमान में भी इजाफा हो रहा है।

पश्चिमी विक्षोभ की ठंडी हवाएं ही बारिश और बर्फबारी के लिए माहौल बनाती हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से यह ठंडी हवाएं उत्तराखंड तक नहीं पहुंच पा रही हैं। जिसकी वजह से यहां जनवरी के बाद फरवरी का महीना भी सूखा बीत रहा है। बारिश न होने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी भी नहीं हुई है। जिसके चलते हिमालय ग्लेशियर भी बेहद कम रिचार्ज हुए हैं। यदि ऐसा ही हाल रहा तो भविष्य में जल संकट भी खड़ा हो सकता है।

वहीं, सुबह और शाम ठंड और दोपहर के समय खिल रही चटक धूप के कारण लोगों में बुखार, बदन दर्द, खांसी और जुकाम की समस्या भी बढ़ रही है। सरकारी और निजी अस्पतालों में हर दिन बड़ी संख्या में ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार 24 घंटे के अंदर तापमान में 10 से 12 डिग्री का अंतर शरीर के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। ऐसे में सुबह और शाम के समय ध्यान रखने की जरूरत है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page