सीआईबी/इज्जतनगर/ की कार्यवाही में एक रेल आरक्षित ई-टिकट दलाल की गिरफ्तारी
आज निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव, सउनि बृजमोहन शर्मा सउनि फिरु सिंह हेड कांस्टेबल सत्येंद्र प्रताप सिंह कांस्टेबल मनोज कुमार कांस्टेबल रामाशंकर कांस्टेबल दुर्वासा यादव कांस्टेबल सुमेर चंद सभी सीआईबी इज्जतनगर रेलवे स्टेशन किच्छा जनपद उधम सिंह नगर के सामने डॉट नेट इंटरनेट एंड मनी ट्रांसफर पॉइंट दुकान के संचालक को रेल आरक्षित ई टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त पाकर मौके से 16.30 बजे गिरफ्तार करते हुए टिकटों के अवैध कारोबार सलिप्त सहयोगी एक व्यक्ति फरीद साबिर पुत्र सिद्दीक अहमद निवासी बहेरी थाना बहेड़ी जनपद बरेली हाल मुकाम FS internet point रेलवे स्टेशन बहेड़ी के सामने बहेड़ी जनपद बरेली को वांटेड किया गया।
?अपराध का तरीका- फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत IRCTC ID व अपने एक दूसरे सहयोगी के मदद से रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 500-700 रुपए अतिरिक्त लेकर बेचना।
? कुल व्यक्तिगत ID –
3
?बरामद रेल आरक्षित टिकटों का विवरण– यात्रा शेष सामान्य/तत्काल ई टिकट कुल 5 अदद कीमत-2906/- रुपया,
यात्रा समाप्त कुल 40 अदद ई टिकट
पीआरएस टिकट 1
?अपराध में प्रयुक्त उपकरण व बरामद कैश- 01 लैपटॉप, 01 मोबाईल, नगद 40/- रुपया
वांछित अभियुक्त
फरीद साबिर पुत्र सिद्दीक अहमद निवासी बहेरी थाना बहेड़ी जनपद बरेली हाल मुकाम FS internet point रेलवे स्टेशन बहेड़ी के सामने बहेड़ी जनपद बरेली
?प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर- Nil
मामले का पंजीकरण
मु.अ.स.489/22 U/S-143 Railway Act विरुद्ध अमन सिंह पुत्र दयानंद सिंह निवासी केसर शुगर फैक्ट्री बहेरी थाना बहेड़ी जनपद बरेली उम्र 27 वर्ष आदि दिनाँक 27.12.22 रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लालकुआं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]