पंजाबी समाज ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2022 में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस घोषित किया गया है, उसी क्रम में हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति ने रामपुर रोड स्थित अतिथि रेस्टोरेंट में अपने बुजुर्गों की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

संस्था अध्यक्ष प्रदीप कक्कड़ ने बताया कि पंजाबी बुजुर्ग जिन्होंने 1947 के भारत पाकिस्तान विभाजन का दर्द झेला है और वह विभाजन के समय भारत आए थे, यहां आकर संघर्षशील जीवन व्यतीत किया है और आज समाज में एक स्तंभ बनकर खड़े हैं, उनमें से कई बुजुर्ग अपनी जीवन यात्रा समाप्त कर चुके हैं और कुछ अभी जीवित है और अपना जीवन व्यापन कर रहे है ।

संस्था पदाधिकारियों द्वारा विभाजन के समय दर्द झेल कर आए बुजुर्गों का आदर किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । संस्था द्वारा प्रत्येक पदाधिकारी व सदस्यों को भारत का ध्वज भेंट किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक कश्मीरी लाल साहनी, सुभाष मोंगा, रमेश सडाना, जगमोहन साहनी, संजीव आनन्द, हरिमोहन अरोड़ा, उमंग वासुदेवा, नरेंद्र साहनी, महेश आहूजा, राजीव आनंद, राजीव बग्गा, किशन लाल राजपाल, आदि थे ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page