नैनीताल की विधानसभा सीटों के लिये मतगणना की तैयारी पूरी,SSP ने फोर्स को किया ब्रीफ,इन वस्तुओं पर बैन

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिले की सभी छह विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।राज्य में किसकी सरकार बनेगी यह तस्वीर गुरुवार दोपहर करीब एक बजे तक साफ हो जाएगी। मतगणना की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों का भी मानना है कि दोपहर तीन बजे तक सभी परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा माइक्रो आर्ब्जवरों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को एमबीपीजी कॉलेज के लाल बहादुर शात्री सभागार में कर्मचारियों को ईवीएम, वीवीपैट की गणना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रेक्षक (सामान्य) सत्यनारायण राठौर, बीएच तलाती, जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज गर्ब्याल ने मातहतों को विशेषकर सतर्कता, सावधानी, अनुशासन एवं निष्पक्षता के साथ काम करने को कहा है। प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं। सुबह आठ बजे के बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना की देखरेख के लिए 6 रिटर्निंग ऑफिसर और 44 सहायक रिटर्निंग अधिकारी तैनात किए गए हैं। जानकारों का कहना है कि जिस तरह मतगणना के लिए टेबल व कर्मचारियों की तैनाती की गई है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक बजे तक सभी सीटों पर परिणाम की स्थिति लगभग स्पष्ट हो जाएगी। उधर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि करीब 3 बजे तक चुनाव के सभी परिणाम आने की उम्मीद है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, उपजिलाधिकारी राहुल साह, प्रशिक्षण नोडल अधिकारी अजय सिंह, अखिलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

एसएसपी नैनीताल ने शांतिपूर्ण मतगणना के लिए ड्यूटी में लगे सुरक्षा बलों को किया ब्रीफ, ब्रीफिंग से पूर्व सभी सर्किल ऑफिसर्स तथा थाना प्रभारियों की ली गई बैठक

पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा विधान सभा निर्वाचन 2022 मतगणना ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षा बलों की खालसा इंटरकॉलेज हल्द्वानी में ब्रीफिंग ली गई। ब्रीफिंग से पूर्व सभी सर्कल ऑफिसरों तथा थाना प्रभारियों की गोष्ठी भी आयोजित की गई। सभी अधिनस्थों को मतगणना को शांतिपूर्ण तथा सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए:–

➡️ सभी उपस्थित अधिकारियों को मतगणना दिवस के दिन सुव्यवस्थित यातायात के लिए रूट डाइवर्जन प्लान से भली–भांति अवगत कराया गया।

➡️ मतगणना स्थल में लगे सुरक्षा डिप्लॉयमेंट चार्ट तथा व्यवस्थाओं से भी रूबरू कराया गया।

➡️ मतगणना हाल में किसी भी कर्मी या व्यक्ति का मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित किया गया है।

➡️ मतगणना केंद्र के अंदर ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षा बल अपना मोबाइल फोन पुलिस बैरकों तथा मोबाइल जमा करने हेतु अलग से बनाए गए स्टोर रूम में रख कर आए।

➡️ मीडिया कर्मियों के लिए अलग से मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। जिससे समय पर अपडेट ली जाएगी।

➡️ ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षा बलों को ड्यूटी कार्ड दिए जा चुके है।

➡️ सभी के लिए भोजन व्यवस्था की गई है तथा उनके ड्यूटी प्वाइंट पर ही फूड पैकेट उपलब्ध करा दिए जायेंगे। अतः सभी निश्चिंत होकर मनोयोग से अपनी ड्यूटी करें।

➡️ रिटर्निंग ऑफिसर तथा स्कैनिंग में लगी टीम ही मोबाइल फोन ले जा सकेंगे।

➡️ Covid 19 के दृष्टिगत मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार पर रैपिड एंटीजन टेस्ट टीम भी लगाई गई है।

➡️ मतगणना केंद्र के भीतर बुथिंग एजेंटों के लिए फोटो युक्त पास जारी किए गए है। किसी भी एजेंट को अधिकृत पास के बिना अंदर प्रवेश करने नही दिया जायेगा।

➡️ बूथिंग एजेंटों की चेकिंग तथा फ्रिस्किंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके पास किसी भी प्रकार का हैंडबैग, मोबाइल फोन, ब्रीफकेस, थैला, ज्वलनशील सामग्री, शस्त्र आदि आपत्तिजनक वस्तुएं न हों।

➡️ किसी एक विधानसभा के पोलिंग एजेंट को किसी भी परिस्थिति में दूसरे विधानसभा कक्ष में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

➡️ मतगणना ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मियों तथा प्रशासनिक स्टाफ के लिए अतिरिक्त मेडिकल टीम लगाई गई है। जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा मुहैया करवाई जा सके।

➡️ अग्निशमन इकाइयों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु अलर्ट मोड में रखा गया है।

ब्रीफिंग के दौरान अशोक जोशी, उपनिर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी नैनीताल, डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक, हरबंस सिंह, एसपी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धोनी, क्षेत्रधिकारी हल्द्वानी, शांतनु पराशर, सीओ लालकुआं, बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ रामनगर, संजीवा कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल, राजेंद्र कोश्यारी, उपसेनानायक, पीएसी, नितिन लोहनी सीओ ओप्स, सभी थाना प्रभारी तथा ड्यूटी में लगे सभी अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page