भीमताल झील में जानलेवा खिलवाड़ करने वालों को पुलिस ने सिखाया सबकVideo

ख़बर शेयर करें

नैनीताल : SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज भीमताल झील में उत्तर प्रदेश के चार युवकों ने नाव चलाते समय खतरनाक स्टंट करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें “अनुशासन का सबक सिखा दिया!

🔴 क्या हुआ वाकया?

आज 27 मार्च को भीमताल झील में बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश से आए चार युवकों ने नाव चलाते समय जानलेवा स्टंट करना शुरू कर दिया। नाव मालिक द्वारा मना करने के बावजूद युवक नहीं माने, तो थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा की टीम ने तुरंत उन्हें पकड़कर कानून के कटघरे में खड़ा कर दिया!

🚔 कौन थे स्टंटबाज?

  1. दीपांशु (पिता: सूरज, सावली, बुलंदशहर)
  2. मोहित (पिता: संजय, सावली, बुलंदशहर)
  3. अभिषेक (पिता: सचिन, सावली, बुलंदशहर)
  4. सन्नी (पिता: पप्पू, सावली, बुलंदशहर)

इन सभी के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई और भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की सख्त चेतावनी दी गई।

📢 SSP नैनीताल का संदेश:

“युवाओं! सड़क हो या पानी, कहीं भी खतरनाक स्टंट न करें। यह न सिर्फ आपकी जान को खतरे में डालता है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनता है। सावधान रहें, नियमों का पालन करें!”

📌 याद रखें: “अनुशासन ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है। स्टंटबाजी से दूर रहें, जिम्मेदार नागरिक बनें!” 🚫🛶💨

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page