आसमानी आफत के बीच फरिश्ते के किरदार में पुलिस प्रशासन.. मौत के मूह से बचाई सेकड़ो लोगों की ज़िन्दगी..SSP नैनीताल ,DIG कुमाऊँ ने संभाली कमान..
उत्तराखण्ड : प्रदेशभर में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश अपना कहर बरसा रही है वहीं नैनीताल जिले में भी इसका बड़ा असर देखने में आ रहा है ऐसे में नैनीताल जनपद की एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी हर मोर्चे पर खुद पूरी मुस्तैदी के साथ आगे बढ़ कर राहत और बचाव कार्य में अपनी टीम के साथ खड़ी हैं चाहे वह दुर्गम क्षेत्र हो या फिर उफनाई नदी ,नाले या गधेरे हर जगह मौके पर पहुँच कर हर आमजन तक सुविधाएं पहुचाई जा रही है
रेस्क्यू कर लोगों तक लंच पैकेट और तमाम ज़रूरत का सामान भी मुहैय्या कराया जा रहा है ।अब तक दुर्गम क्षेत्रों में फंसे लगभग 915 लोगों को पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है
DIG कुमाऊं आनंद भरणे हर स्थिति पर अपनी नज़र बनाए हुए है गोला पुल के निरीक्षण के दौरान मोर्चा सभालते हुए स्थिति का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते दो दिन से हो रही बरसात के चलते कई जगह भारी नुकसान हुआ है लेकिन पुलिस प्रशासन पुरी तरह मुस्तैदी से काम कर रहा है उन्होंने कहा कि कुछ जगह बादल फटने एवं मकान ढेहने की सूचना मिली है तथा कई जगह कुछ मौते भी हुई जिसका प्रशासन द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रशासन हर मोर्चे पर काम कर रहा है हरिद्वार से SDRF की 2 टीमों को बुलाया गया है। साथ ही DIG कुमाऊं ने आम जन से अपील की है खतरे वाली जगहों से दूर रहें ज़रूरत पड़ने पर ही सफर पर निकले।
एसएसपी नैनीताल ने स्वयं चलाया सर्च अभियान
16 घण्टे से भवाली कैंची धाम के बीच में फंसे 45 यात्रियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला
भारी वर्षा के चलते भवाली से कैचीधाम मार्ग के दोनो तरफ से मलवा आने से मार्ग पूर्ण से अवरूद्व हो जाने के कारण उक्त स्थान के बीच 50 से 80 यात्रियों जिनमें बच्चे/बुजुर्ग की फंसे होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। रात्रि का समय व अत्यधिक वर्षा होने के कारण रेस्क्यू में बांधा उत्पन्न हो रही थी आज दिनांक 19-10-2021 का श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रातः से ही स्वयं उक्त आपदा ग्रस्त स्थान पर पहुॅचकर पुलिस टीम श्री भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी भवाली, श्री अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली पुलिस बल कोतवाली भवाली के द्वारा भवाली मार्ग को खुलते हुये भवाली से कैची धाम के बीच में फंसे 45 यात्रियों एवं वाहन चालक तथा स्थानीय जनता को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकला गया उक्त रेसक्यू के दौरान कानि0 गोपाल बिष्ट, कानि0 बी0डी0 भटट हमराह क्षेत्राधिकारी भवाली, कानि0 नरेन्द्र सिंह अधिकारी, कानि0 रमेश भटट के द्वारा नदी के किनारे फंसे लोगों को रस्सी की सहायता से यात्रियों एव बच्चों को सुरक्षित निकाला गया अभी भी 40 से अधिक लोगों की फंसे होने की संभावना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर हैं जिनके द्वारा लगातार सर्च अभियान जारी है तथा फंसे हुये लोगों का निकाला जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]