न्याय, समानता और बंधुत्व का संकल्प, संविधान की ताक़त, कुमाऊँ पुलिस की प्रतिबद्धता : आई जी रिधिम

ख़बर शेयर करें

नैनीताल । 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ एवं गौरवमयी अवसर पर कुमायूँ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने कुमायूँ परिक्षेत्र की समस्त जनता, पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

अपने संदेश में आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं है, बल्कि यह हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों, स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानों तथा भारत की एकता और अखंडता के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह दिवस प्रत्येक नागरिक को यह स्मरण कराता है कि संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ हमारे कर्तव्य भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने कहा कि कुमायूँ परिक्षेत्र की पुलिस जनता की सेवा, सुरक्षा और विश्वास को सर्वोपरि मानते हुए कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण तथा समाज के कमजोर वर्गों की रक्षा हेतु निरंतर सजग एवं प्रतिबद्ध है। विषम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी पुलिस बल द्वारा कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और साहस के साथ किए जा रहे प्रयास प्रशंसनीय हैं।

आईजी अग्रवाल ने कहा कि आज के इस पावन अवसर पर यह आवश्यक है कि सभी नागरिक अपने आचरण, कार्यशैली और निर्णयों में संवैधानिक मूल्यों—न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व—को आत्मसात करें तथा एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सशक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

अंत में उन्होंने आह्वान किया कि इस गणतंत्र दिवस पर हम सभी राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा हेतु पूर्ण निष्ठा से कार्य करने तथा जनसेवा को अपना सर्वोच्च धर्म मानने का संकल्प लें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *