हाईवे पर भीषण हादसा,दर्शन को जा रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें

इस वक्त की बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. रविवार (13 अप्रैल) सुबह जयपुर जिले के मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

ये हादसा NH 148 पर हुआ. नेकावाला टोल प्लाजा के पास एक भीषण सड़क हादसे में कार और ट्रेलर की आमने-सामने से हुई टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. मृतकों में एक 12 महीने का मासूम बच्चा, 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. परिवार के सभी सदस्य खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में यह यात्रा ही उनकी अंतिम यात्रा बन गई।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो लोग बुरी तरह कार में फंसे हुए थे, जिन्हें भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उनकी भी जान जा चुकी थी. इस हादसे ने राहगीरों और स्थानीय लोगों को भी झकझोर कर रख दिया।

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं और लोग घंटों तक फंसे रहे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे की वजह तेज रफ्तार और ओवरटेक की कोशिश हो सकती है, हालांकि सटीक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया है. एक ही परिवार के पांच लोगों की असमय मौत ने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page