दर्दनाक हादसा : रोडवेज बस की टक्कर ने छीना पिता का साया, बेटी गंभीर घायल


उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में गुरुवार की शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। स्कूटी सवार पिता-बेटी को एक तेज रफ्तार उत्तराखंड रोडवेज की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी चला रहे पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी 21 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह दर्दनाक हादसा हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला क्षेत्र आनंदवन समाधि के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी पर सवार बाप-बेटी कहीं जा रहे थे कि तभी अचानक तेज गति से आ रही रोडवेज की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सड़क पर घिसटती चली गई और पिता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल बेटी को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान 42 वर्षीय आकिर अंसारी के रूप में हुई है। वे 107 थर्ड, खुड़बुड़ा, कामली रोड, देहरादून के निवासी थे। उनके साथ स्कूटी पर उनकी बेटी इशिका अंसारी (21 वर्ष) भी सवार थीं, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं।
ड्राइवर मौके से फरार, बस जब्त
दुर्घटना के बाद बस चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया, जिससे गुस्साए लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
घटना की पुष्टि करते हुए शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि यह हादसा उत्तराखंड रोडवेज की बस के जरिए हुआ है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
शहर कोतवाल ने कहा, *“हमने बस को कब्जे में ले लिया है और चालक की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। लोगों ने प्रशासन से सवाल उठाए कि आखिर कब तक लापरवाह ड्राइविंग और रफ्तार के कहर से निर्दोष लोग जान गंवाते रहेंगे। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि सड़क पर गति सीमा का कड़ाई से पालन कराया जाए और दोषी ड्राइवर को सख्त सजा दी जाए।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com