दर्दनाक हादसा : नहर में गिरी स्कॉर्पियो_एक महिला की मौत,पांच गंभीर घायल..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ताजा हादसा पुलभट्टा थाना क्षेत्र के NH-74 पर हुआ, जहां एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो नहर में गिर गई। इस हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसा शंकर फार्म के पास हुआ, जहां स्कॉर्पियो पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही थी। अचानक नियंत्रण खो देने से वाहन नहर में गिर गई। दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को किच्छा सामुदायिक केंद्र भेजा गया, जहां चार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

मृतका की पहचान बबीता के रूप में हुई है, जो हाल ही में अपने भाई की मृत्यु के बाद मायके मुरादाबाद जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page