परिचालकों ने पाल स्टोन इंडस्ट्री के खिलाफ खोला मोर्चा..स्टोन संचालन पर लगाया शोषण और गाली गलौज का आरोप..

ख़बर शेयर करें

लालकुआ के हल्दूचौड़ स्थित पाल स्टोन इंडस्ट्री के मुख्य गेट पर आज दर्जनों ट्रक एंव परिचालकों ने कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए स्टोन संचालन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही स्टोन संचालन पर शोषण व गाली गलौज करने का आरोप लगया है जिसके बाद उन्होंने स्टोन स्वामी के नाम एक ज्ञापन भी दिया।

यहां लालकुआ हल्दूचौड़ स्थित पाल स्टोन इडस्ट्री के मुख्य गेट पर दर्जनों चालक एवं परिचालकों ने हंगामा काटते हुए स्टोन संचालन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इस पर ट्रक चालकों ने आरोप लगाया कि स्टोन संचालन द्वारा आये दिन उनके साथ गलत व्यवहार व गली गलोच की जाती है साथ ही उन्होंने मांग की है कि उन्हें कम्पनी से पीएफ ईएसआई दिया जाए तथा 12 घंटे काम ना कराकर 8 घंटे काम दिया जाए साथ ही ट्रक ड्राइवर को खाना खाने की व्यवस्था भी की जाए उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो उनके द्वारा मिल गेट पर उग्र आंदोलन किया जाएगा उन्होंने स्टोन संचालन पर ट्रक चालकों के साथ गाली गलौज करने का आरोप भी लगाया है। इसमौके पर दर्जनों ट्रक व परिचालक मौजूद रहे। बाईट, ट्रक चालक

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page