ऑपरेशन स्माइल ने सूनी गोद को फिर किया हरा..लौटाई परिजनों के चेहरे पर स्माइल
हल्द्वानी में एएसपी राजीव मोहन ने नैनीताल पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम को मिली सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले 1 महीने में ऑपरेशन स्माइल टीम ने पांच नाबालिग बच्चों को बरामद किया है। जो कि पिछले कई साल से गायब थे ऑपरेशन स्माइल टीम को दरोगा लता बिष्ट के नेतृत्व में यह कामयाबी मिली है, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से सालों से गायब हुए नाबालिक बच्चों को पुलिस टीम ने ढूंढ निकाला और उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
पुलिस टीम की सफलता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल सुनील मीणा द्वारा इस अभियान को 1 महीने के लिए और बढ़ाया गया है और अब टीम को 9 लापता बच्चों को ढूंढने का लक्ष्य दिया गया है। ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा बेहतर काम किए जाने को लेकर एसएसपी ने नगद पुरस्कार की घोषणा भी की है। गौरतलब है कि ये अभियान 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलाया गया था और अब 5 दिसंबर से 5 जनवरी तक फिर से ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जाएगा।
प्रेस नोट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा जनपद में विगत पाॅच वर्षो के गुमशुदा बच्चों की तलाश एवं पुर्नवास हेतु चलाये गये आपरेशन स्माईल अभियान (दिनांक 15-10-20 से दिनांक 15-11-20 तक) में बरामद निम्न गुमशुदाओं को बरामद करते हुये आवश्यक कार्यावाही की गयी।
पंजीकृत बरामद:-
01- थाना मुखानी में पंजीकृत मु0एफ0आई0आर0नं0-57/2017 धारा 365 भादवि में गुमशुदा जो लगभग 04 वर्षेे से घर से लापता थी जिसको पूर्व में भी काफी तलाश किया गया था परन्तु पूर्व टीमों को कोई सफलता प्राप्त नही हुई। जनपद में गठित आॅपरेशन स्माईल टीम द्वारा लगभग 04 वर्षो के बाद बालिका को सकुशल बरामद किया गया।
02- थाना मुखानी में पंजीकृत मु0एफ0आई0आर0नं0-220/2019 धारा 365 भादवि में गुमशुदा बालिका को यूनिट की टीम द्वारा जनपद व जनपद के बाहर काफी तलाश किया गया जिसके परिणाम स्वरूप गुमशुदा को लगभग 01 वर्ष बाद सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
03- थाना हल्द्वानी में पंजीकृत मु0एफ0आई0आर0नं0-517/2020 धारा 365 भादवि में गुमशुदा बालिका को टीम द्वारा जनपद में व जनपद के बाहर शरहदी जनपदों में काफी प्रयास किया गया जिसके परिणाम स्वरूप गुमषुदा को 01 माह बाद सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
04- थाना मुक्तेश्वर में पंजीकृत मु0एफ0आई0आर0नं0-14/2020 धारा 365 भादवि में गुमषुदा की तलाश हेतु जनपद में व जनपद के बाहर शरहदी जनपदों में काफी प्रयास किया गया जिसके परिणाम स्वरूप गुमशुदा उपरोक्त को लगभग 05 माह बाद सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
अपंजीकृत बरामद:-
1- दिनांक 22.10.20 को आपरेशन स्माईल टीम नैनीताल को जरिये टेलिफोन सूचना प्राप्त हुयी थी। मंगलपडाव क्षेत्र में एक बालिका जो विगत दो तीन दिन से घूमकर अपने घर जाने के नाम पर पैसे माॅग रही है बालिका द्वारा बताया गया कि वह अपनी माॅ के साथ अपने भाई जो कि हल्द्वानी में किसी दुकान में काम करता था लेने आयी थी वापस जाते समय बिछड गयी अब घर वापस जाने के लिए मंगलपडाव में किराया माॅग रही थी।
बालिका उक्त को वास्ते कांउसिंिलंग बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित किया गया। समिति द्वारा बालिका के परिजनों के तलाश न होने तक बालिका को धरोहर डे केयर सेन्टर हल्द्वानी के सुपुर्द किया गया। बालिका के परिजनों की तलाश हेतु चाइल्ड हैल्प लाइन 1098 को भी सूचना दी गयी ।
टीम आॅपरेशन स्माईल:-
राजीव मोहन, अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल- नोडल अधिकारी आॅपरेशन स्माईल
01- उ0नि0 ना0पु0 लता बिष्ट- टीम प्रभारी
02- हे0कानि0प्रो0 प्रदीप जोशी
03- कानि0 218 ना0पु0 किशन सिंह
04- कानि0 196 ना0पु0 हरजीत सिंह
05- कानि0 149 ना0पु0 जितेन्द्र कुमार
06- कानि0 899 ना0पु0 नारायण वर्मा
07- म0कानि0 323 ना0पु0 अनिता फुलोरिया
08- म0कानि0 633 ना0पु0 रूचि दत्ता
09- कानि0 ना0पु0 दीपक उप्रेती- डी0सी0आर0बी0 नैनीताल- टैक्निकल टीम
बाइट- राजीव मोहन, एएसपी नैनीताल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]