राष्ट्रीय राजमार्ग 109 की खस्ता हालत पर बोले वरिष्ठ काग्रेंस नेता गोपाल रावत “सरकार को बताया हर मोर्चे पर फेल”..उग्र आंदोलन की चेतावनी

ख़बर शेयर करें

लालकुआं,रूद्रपुर,काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग 109 की खस्ता हालत पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एंव पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोपाल रावत ने रोष व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि हाईवे पर बने गड्ढों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। बावजूद इसके सरकार व जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है ।

उन्होंने प्रदेश कि भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा कि जल्द ही हाईवे का निर्माण नहीं कराया गया तो काग्रेसीजन जनता के साथ उग्र आंदोलन को बाध्य होगे।


यहां अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में वरिष्ठ काग्रेंस नेता एंव पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोपाल रावत ने कहा कि वर्तमान में लालकुआं से हल्द्वानी तक राष्ट्रीय राजमार्ग 109 की खस्ता हालत बनी हुई है, जिससे वाहनों के संचालन में असुविधा हो रही हैं। हाईवे पर बने गड्ढों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें कई लोगों कि मौते हो चुकी हैं इस संबंध में कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि सक्रिय राजनीति के चलते प्रदेश के दुसरे जिले में तो सड़कों का काम पुरा हो गया है लेकिन लालकुआ में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते अभी भी निर्माण कार्य पुरा होने का इंतजार कर रहा है।
उन्होंने हाईवे मरम्मत के साथ ही इसके जल्द निर्माण करवाने की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही हाईवे कि तमाम समस्याओं में सुधार नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page