देश के 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नैनीताल पुलिस ने किया भव्य परेड का आयोजन..देखिये सलामी
नैनीताल में देश के 73वें गणतंत्र दिवस को बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस यादगार मौके पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने 73वें गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली।
मल्लीताल फ्लैट्स में मुख्य अतिथि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को सलामी देने के लिए पुलिस के अलग अलग अंगों ने परेड की । इस मौके पर पैदल मार्च कर रहे जवानों के अलावा अग्निशमन वाहन, इंटरसेप्टर, फोरेंसिक वाहन, दंगा नियंत्रण वाहन, डॉग स्क्वाड, आशा वर्कर, मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने आयुक्त को सलामी दी । परेड में शामिल सभी टोलियों के कंपनी कमांडरों ने औपचारिक परिचय दिया ।
नैनीताल पुलिस ने किया देश के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन।
26 जनवरी को नैनीताल पुलिस द्वारा डी.एस.ए. मैदान मल्लीताल, नैनीताल में *भव्य परेड* का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम श्री पंकज भट्ट(आई.पी.एस.), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस सेरिमोनियल परिधान से सुसज्जित सशस्त्र पुलिस परेड की सलामी ली गई। इसके पश्चात धीरज गर्बयाल (आई.ए.एस.) जिलाधिकारी नैनीताल, नीलेश आनंद भरणे (आई.पी.एस.) पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा परेड की सलामी ली गई। तदोपरांत मुख्य अतिथि महोदय दीपक रावत (आई.ए.एस.) कुमाऊं कमिश्नर का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के आगमन पर एलाइमेंट पर खड़ी सशस्त्र व सुसज्जित परेड द्वारा सलामी देकर अभिवादन किया गया तथा ध्वजारोहण कार्यक्रम एवम् राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं प्रथम परेड कमांडर श्री नितिन लोहानी, क्षेत्राधिकारी ओप्स के साथ निरीक्षण वाहन से एलाइमेंट पर खड़ी संपूर्ण परेड का निरीक्षण किया गया।
इसके बाद सुसज्जित सशस्त्र पुलिस परेड द्वारा तीनों-तीन के कॉलम में परेड कमांडर प्रथम, नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी ओप्स, द्वितीय परेड कमांडर श्री संदीप नेगी क्षेत्राधिकारी नैनीताल एवं परेड में सम्मिलित (प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, षष्ठ, सप्तम,) टोली मे सम्मिलित क्रमश: (यातायात पुलिस नागरिक, पुलिस सशस्त्र पुलिस, महिला पुलिस बल एवं एन.सी.सी. के बालक-बालिका कैडेट्स) के जवानों के अतिरिक्त जनपद के थाना क्षेत्र स्तर पर संचालित चीता मोबाइल पुलिस, सी.पी.यू., फायर सर्विस यूनिट, बम डिस्पोजल यूनिट, इंटरसेप्टर वाहन, सिटी/हाइवे पेट्रोल वाहन,फॉरेंसिक वाहन, दंगा नियंत्रण वाहन, पुलिस संचार वाहनों द्वारा बड़े उत्साह व जोश के साथ मंच से गुजरते हुए राष्ट्रीय ध्वज, मुख्य अतिथि एवम मंच में आसीन समस्त महानुभावों का अभिवादन किया गया। नैनीताल पुलिस बेंड के जवानों द्वारा मनमोहक राष्ट्रीय धुन बजाकर परेड ग्राउंड में मौजूद सभी अतिथियों एवम सम्मानित दर्शको को आकर्षित किया गया। जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा वाहन द्वारा भी झाकियां प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा संपूर्ण परेड में सम्मिलित जनपद के समस्त वरिष्ठ अधिकारी गणों, पुलिस कार्मिकों, आम जनता एवं मीडिया कर्मियों को 73 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई तथा अपने विचार प्रकट किए।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा कोविड 19 संक्रमण के दौरान उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए गए मिशन हौसला के तहत पंकज भट्ट द्वारा एसएसपी अल्मोड़ा के पद पर रहते हुए सराहनीय सेवा के लिए “मुख्य मंत्री सराहनीय सेवा पदक” से सम्मानित किया गया। जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी सहित पुलिसकर्मियों एवं अन्य क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित कर अधिकारी/कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया गया।
परेड के उपरांत डी. एस. ए. मैदान में विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवम् देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]