कुमाऊं में 3.10 करोड़ की हेरोइन के साथ कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड को ड्रग्स-फ्री देवभूमि बनाने की दिशा में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। STF की एंटी नार्कोटिक्स कुमाऊं यूनिट ने किच्छा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है।
टीम ने थाना किच्छा के आज़ाद नगर चौकी क्षेत्र से कुख्यात नशा तस्कर शाहनवाज उर्फ मामू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 33 ग्राम उच्च शुद्धता की हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है।
मुख्यमंत्री के अभियान को बड़ी मजबूती
मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत भुल्लर द्वारा सभी जनपदों में सख्त निगरानी और निर्णायक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं आदेशों के क्रम में CO परवेज अली के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप के नेतृत्व में यह संयुक्त ऑपरेशन अंजाम दिया गया।
कुमाऊं का बड़ा सप्लायर, दो साल से STF की रडार पर
गिरफ्तार अभियुक्त शाहनवाज को कुमाऊं क्षेत्र में हेरोइन का बड़ा सप्लायर माना जाता है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह बरेली निवासी भइया नामक व्यक्ति से हेरोइन खरीदता था और इसे हरजिंदर नामक व्यक्ति को बेचने जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार, शाहनवाज द्वारा सप्लाई की जाने वाली हेरोइन की उच्च शुद्धता के कारण कुमाऊं के ड्रग पैडलरों में इसकी भारी मांग थी। STF एंटी नार्कोटिक्स यूनिट बीते दो वर्षों से उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी।
बड़े नेटवर्क की तलाश जारी
अभियुक्त ने बताया कि बरेली से हेरोइन की डिलीवरी के लिए अक्सर एक युवक आता था, जिसकी पहचान वह नाम से नहीं जानता, लेकिन उपलब्ध फोटो के आधार पर पहचान की पुष्टि की गई है। STF द्वारा भइया और उसके डिलीवरी एजेंट की तलाश तेज कर दी गई है।
STF का मानना है कि शाहनवाज की गिरफ्तारी से कुमाऊं क्षेत्र में हेरोइन सप्लाई नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और नशा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
अभियुक्त का विवरण
नाम: शाहनवाज पुत्र इस्तेखार
उम्र: 36 वर्ष
निवासी: बहेड़ी, जनपद बरेली
बरामदगी
- 1 किलो 33 ग्राम हेरोइन
- एक मोटरसाइकिल (Hero Passion Pro)
STF एंटी नार्कोटिक्स टीम
निरीक्षक पावन स्वरूप
SI विनोद चंद्र जोशी
आरक्षी वीरेंद्र चौहान
आरक्षी इसरार अहमद
कोतवाली किच्छा पुलिस टीम
निरीक्षक प्रकाश दानू
SI पवन जोशी
आरक्षी उमेश सिंह
आरक्षी उमेद गिरी


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




भयानक हादसे में उड़े परखचे,स्कार्पियो में फंसे दो लोगों की दर्दनाक मौत..
कुमाऊं में 3.10 करोड़ की हेरोइन के साथ कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
खुशबू से महकी राजनीति_चावल का कट्टा लेकर हरदा से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी..
ऑपरेशन चेकिंग : एक्शन मोड में नैनीताल पुलिस_ 5 संदिग्ध गिरफ्तार..
उत्तराखंड पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल_प्रमोशन और तबादलों की लिस्ट..